सुनसान जगह से चार मासूम बरामद

डेढ़ बजे रात में बच्चों को देख चौेंकी पुलिस एक मदरसा से आधी रात को अपने घर दरभंगा जाने के लिए निकल गये थे सभी बच्चे काफी पूछताछ के बाद बच्चों के परिजनों एवं मदरसा का चला पता, दी गयी सूचना समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार झा के नेतृत्व में गश्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 5:33 AM

डेढ़ बजे रात में बच्चों को देख चौेंकी पुलिस

एक मदरसा से आधी रात को अपने घर दरभंगा जाने के लिए निकल गये थे सभी बच्चे
काफी पूछताछ के बाद बच्चों के परिजनों एवं मदरसा का चला पता, दी गयी सूचना
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार झा के नेतृत्व में गश्ती कर रही पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक सुनसान जगह से चार मासूम बच्चे को बरामद किया है. ये बच्चे राजखंड गांव स्थित एक मदरसा से अपने घर दरभंगा जाने के लिए निकल गये थे. रात करीब डेढ़ बजे पुलिस इन बच्चों को दुधपुरा से धुरलख जाने वाली सड़क में एक सुनसान जगह पर देख कर चौंक गयी. सभी बच्चे की उम्र 6 से 11 वर्ष के करीब थी.
वे सही से अपना नाम-पता भी नहीं बता पा रहे थे. इस वजह से पुलिस उन सबों को थाने ले आयी. काफी पूछताछ के बाद बच्चों के परिजनों व उसके मदरसा का पता चला. इसके बाद बुधवार की सुबह उन्हें घटना की जानकारी दी गयी. इन बच्चों की पहचान दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के रैयारी गांव निवासी मो समिउल्लाह के पुत्र महबूब आलम, जाले थाना क्षेत्र के गररी निवासी मिर्जा हबीबुल रहमान बेग के पुत्र इजाज बेग एवं इल्याज बेग के रूप में की
गयी है. वहीं चौथा बच्चा दरभंगा के खैंसा निवासी मो अमजद अली के पुत्र मो अनवर अली बताया जाता है. घटना की सूचना पर पहुंचे उक्त मदरसा के एचएम मो अब्दुस सत्तार ने कहा कि मदरसा में रात के समय बच्चों की देखभाल के लिए दो शिक्षक रहते हैं. लेकिन ये बच्चे उनसे नजर बचा कर अपने घर जाने के उद्देश्य से निकल गये थे. सुबह में चार बजे जब ये बच्चे नहीं मिले, तो इनकी खोजबीन शुरू की गयी. बाद में पुलिस से बच्चों के मिलने की खबर मिली. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने कहा कि बच्चों के परिजनों को सूचना दी गयी है. परिजनों के पहुंचने पर बच्चों को उनके हवाले कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version