समस्तीपुर : अमृतसर से सहरसा जानेवाली 15532 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी ने मंगलवार रात लावारिस अवस्था में 32 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. शराब शौचालय के पास लावारिस अवस्था में रखी हुई थी. हालांकि, पुलिस को देख कारोबारी फरार हो गया. बरामद शराब पर सेल फॉर चंडीगढ़ लिखा हुआ है. इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब चंडीगढ़ से लायी गयी है. थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि बरामद सभी शराब की बोतल 750 एमएल की है. उन्होंने बताया कि शौचालय के पास लावारिस अवस्था में बैग देखकर पुलिस के जवानों ने बैग की तलाशी ली,
तो उसमें शराब पाया. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. गौरतलब है कि समस्तीपुर स्टेशन पर बंगाल, दिल्ली आदि जगहों से आने वाली ट्रेनों में शराब बरामदगी सूचना मिलती रहती है. वारिसनगर : थाना क्षेत्र के धुरलख पंचायत स्थित मकसूदपुर हाट परिसर में अवस्थित एक जेनरल स्टोर से मंगलवार की रात्रि पुलिस ने विदेशी शराब बरामद किया. इस बाबत थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि का बताना था कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. पहुंचते ही एक जेनरल स्टोर के दुकानदार दुकान छोड़ भाग निकला. जब दुकान की तलाशी ली गयी,
तो दुकान से ऑफिसर च्वाइस के 180 एमएल की 11 बोतल शराब मिली. साथ ही बगल में खड़ी एक स्पलेंडर बाइक की डिक्की से भी दो बोतल शराब मिली. पास के लोगों नेबताया गया कि ये दुकान गांव के ही अर्जुन भगत उर्फ लंबू की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. दुकानदार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.