सड़कों पर चार कदम चलना मुश्किल

वार्ड 15 जो कि शहर का हृदय स्थली है, यहां नामी गिरामी चिकित्सकों की क्लीनिक है. बहादुरपुर से शुरू होकर यह डीआरएम चौक के आसपास के इलाके यहां पर आते हैं. मगर यहां सड़कों की स्थिति ऐसी है कि चार कदम साथ चलना भी लोगों को दूभर हो रहा है. समस्तीपुर : नगर परिषद का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 6:16 AM

वार्ड 15 जो कि शहर का हृदय स्थली है, यहां नामी गिरामी चिकित्सकों की क्लीनिक है. बहादुरपुर से शुरू होकर यह डीआरएम चौक के आसपास के इलाके यहां पर आते हैं. मगर यहां सड़कों की स्थिति ऐसी है कि चार कदम साथ चलना भी लोगों को दूभर हो रहा है.

समस्तीपुर : नगर परिषद का वार्ड 15 पर्व त्योहारों में तो यह साफ-सफाई के लिए पुरस्कृत होता आया है. मगर, यहां सड़कों पर फैली गंदगी इस वार्ड की स्थिति को बयां करती है. परिसदन से शुरू होकर यह वार्ड डीआरएम चौक सहित मगरदही के विभिन्न इलाकों को छूते हुए गुजरता है. अगर इस वार्ड में चार कदम ही बढ़ाये जाये तो यहां की स्थिति लोगों को देखकर कदम वापस मुड़ जाते हैं. चारों तरफ फैली गंदगी की भरमार लोगों को नाकों पर रूमाल धरने को विवश कर देते हैं.
आम लोग की भी इसमें कम साझेदारी नहीं है. लोग अपने घरों का कचरा निकालकर सीधे सड़कों पर फेंक देते हैं. रही सही कसर यहां की खराब सड़कें पूरी कर देती हैं. एक तो टूटी फूटी सड़कें जो कि दिनरात दुर्घटना को आमंत्रण देती हैं. वहीं कुछ फासले चलने पर सड़कों पर गहरा जलजमाव लोगों को अपने कदम खींचने को विवश कर देते है. सड़कों पर यह जलजमाव स्थायी है इसकी गवाही सड़कों पर ही उगे हुए पौधे दे देते हैं.
बारिश के दिनों में सड़कों पर घुटना तक पानी का जमाव होता है. लोग अपने घरों से छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं कि कहीं किसी तरह की अनहोनी न हो जाये. इस समस्या को और भी गहरी यहां की अंधी गली बना देती है. बिजली के खंभे सिर्फ अपनी उपस्थिति ही बयां करती है. इन पर लटके हुए बल्ब शोभा देते हैं, जो कि जलने की जगह सिर्फ बिजली का उपहास उड़ाते है. समस्या इतनी गहरी कि कई लोग अपने गांव घरों को छोड़ जाने की बात कहते हैं. इन्हीं समस्याओं के बीच वार्ड में रहने वाली दो हजार से अधिक आबादी जीने को विवश है.
गुरुवार को वार्ड नौ का स्कैन करेगी टीम
धरातल पर नहीं उतरी डोर टू डोर कचरा संग्रहण की योजना
वार्ड 15 का प्रतिनिधित्व कर रही वार्ड पार्षद सीमा देवी ने कहा कि वार्ड के विकास के लिए कई नयी योजनाओं का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें टूटे फूटे स्लैब की मरम्मत की योजना भेजी गयी है. इसी तरह बारह पत्थर के पास पीसीसी सड़क निर्माण के लिए दोबारा टेंडर का प्रस्ताव भेजा गया है. नप की ओर से स्ट्रीट लाइट के लिए 30 सीएफएल बल्ब मुहैया कराये गये थे. जो गारंटी के बीच ही समाप्त हो गयी. इसको बदलने के लिए भी नगर परिषद को लिखा गया है. इसी तरह डोर टू डोर कचरा संग्रह का प्रस्ताव भी आया था .मगर, आज तक यह वार्ड में शुरू नहीं हो सका.
वार्ड 15 के निवासी दीवाकर चौधरी ने कहा कि समस्या हमेशा से एक ही रही है. सड़कों पर जल जमाव है. इससे जहां बदबू आती है. बीमारी का खतरा बना रहता है. बारिश के दिनों में घुटना तक पानी जमा रहता है. सुरेश बाबू के पीछे वाली गली में आज तक सोलिंग के बाद कोई कार्य नहीं हुआ है.
छात्र मानुष कुमार ने कहा कि आज देश दुनिया में स्मार्ट सिटी बन रही है. मगर, हमारे यहां की यह स्थिति है कि लोगों को चलना भी एक समस्या है. साफ-सफाई खराब है. सड़क पर खड़ा होना दूभर है.
अमरेश कुमार मुन्नू ने कहा कि इस वार्ड की स्थिति देखकर मन होता है कि यहां से चले जायें. चारों तरफ गंदगी ही गंदगी का नजारा है. चिकित्सक के पास जाने का रास्ता तक भी नहीं है. जल जमाव के कारण स्कूल में भी पानी घुस जाता है.
वार्ड वासी पार्वती देवी ने कहा कि अंधेरी गलियों में चलने पर डर लगता है. बारिश के दिनों में जल जमाव के कारण बच्चे लेकर घर के अंदर ही रहते हैं.
समस्याएं
सड़कों पर जमा जलजमाव, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट
सड़कों पर फैला हुआ कचरा
राशन कार्ड की उपलब्धता, डोर टू डोर कचरा संग्रहण नहीं

Next Article

Exit mobile version