स्वतंत्रता दिवस अलर्ट को लेकर चला चेकिंग अभियान
Advertisement
ट्रेनों व स्टेशनों पर बढ़ाई गयी सुरक्षा व्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस अलर्ट को लेकर चला चेकिंग अभियान जननायक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में खोजी कुत्ते की मदद से की गयी जांच मंडल के विभिन्न स्टेशनों की बढ़ाई गयी सुरक्षा समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी ने रेलवे की सुरक्षा बढ़ा दी है. चर्चा […]
जननायक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में खोजी कुत्ते की मदद से की गयी जांच
मंडल के विभिन्न स्टेशनों की बढ़ाई गयी सुरक्षा
समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी ने रेलवे की सुरक्षा बढ़ा दी है. चर्चा है कि आइएस आतंकी संगठन के आतंकवादी मंडल के किसी स्टेशन व ट्रेनों को अपना निशाना बना सकते हैं. खुफिया सूचना को देखते हुए शनिवार शाम आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से खोजी कुत्ते की मदद से समस्तीपुर जंक्शन पर जाननायक एक्सप्रेस समेत विभिन्न ट्रेनों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस के जवानों ने ट्रेनों की विभिन्न बोगियों में यात्री सामानों की जांच की. खास ट्रेन के शौचाल की जांच की गई. जांच अभियान के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी,
जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम के अलावा दारोगा ए रहमान, सहायक दारोगा डीपी शर्मा व बड़ी संख्या में जवान शामिल हुए. ट्रेनों में जांच के बाद पुलिस अधिकारियों ने स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, यात्री विश्रामालय, प्रतीक्षालय, पेनयूज के अलावा रेलवे यार्ड में खोजी कुत्ते की मदद से जांच की.हालांकि कहीं कुछ नहीं मिला. इसके अलावा स्टेशन पर आने जाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है. सीसीटी कैमरे के कंट्रोल सिस्टम पर 24 घंटे निगरानी के लिए जवानों को लगाया गया है.
आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए मंडल के समस्तीपुर मुख्यालय समेत विभिन्न संवेदन शील स्टेशनों व महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने बताया कि समस्तीपुर के अलावा दरभंगा, रक्सौल, सीतामढ़ी, सहरसा, जयनगर नरकटियागंज आदि स्टेशनों पर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके अलावा दिल्ली की ओर से आनी वाली ट्रेनों में भी स्कार्ट पार्टी के जवानों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement