मैजिक ने बच्ची को रौंदा, मौत
पूसा : थाना क्षेत्र के पातेपुर गोपीनाथ गांव में सड़क किनारे खेलते हुए एक बच्ची को मालवाहक मैजिक ने रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही बच्ची की मृत्यु हो गयी. घटना के संबंध में मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि कुछ ही देर पहले स्थानीय संतलाल सहनी के पुत्री प्रीति कुमारी (6) खेलने के […]
पूसा : थाना क्षेत्र के पातेपुर गोपीनाथ गांव में सड़क किनारे खेलते हुए एक बच्ची को मालवाहक मैजिक ने रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही बच्ची की मृत्यु हो गयी. घटना के संबंध में मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि कुछ ही देर पहले स्थानीय संतलाल सहनी के पुत्री प्रीति कुमारी (6) खेलने के क्रम में अपने दरवाजे से सटे सड़क किनारे चली गयी. जहां हादसा हो गया.
जहां तेज रफ्तार से आ रही मालवाहक मैजिक गाड़ी ने इस बच्ची को ठोकर मार दिया. ग्रामीणों की तत्परता से उक्त मालवाहक गाड़ी को पकड़ लिया गया. सूचना पर पहुंचे दलबल के साथ थानाध्यक्ष मालवाहक मैजिक गाड़ी को जब्त कर लिया. वही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है.