मोबाइल व नगदी बरामद

कार्रवाई. एसडीआे के नेतृत्व में मंडलकारा में हुई छापेमारी प्रतिबंिधत सामान की बरामदगी से जेल प्रशासन की व्यवस्था पर उठा सवाल समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल कारा में शुक्रवार की मध्यरात्रि सदर एसडीओ केडी प्रोज्जवल एवं सदर डीएसपी तनवीर अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जेल से एक मोबाइल, डेढ़ हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 2:25 AM

कार्रवाई. एसडीआे के नेतृत्व में मंडलकारा में हुई छापेमारी

प्रतिबंिधत सामान की बरामदगी से जेल प्रशासन की व्यवस्था पर उठा सवाल
समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल कारा में शुक्रवार की मध्यरात्रि सदर एसडीओ केडी प्रोज्जवल एवं सदर डीएसपी तनवीर अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान जेल से एक मोबाइल, डेढ़ हजार रुपये नकद सहित कई तरह के प्रतिबंधित समान बरामद की गयी है. जिसकी जांच की जा रही है. लगातार हो रही छापेमारी से एक तरफ जहां कैदियों में हड़कंप मच गया है वहीं दूसरी ओर हर छापेमारी के दौरान नकदी समेत कई
तरह के प्रतिबंधित समानों का बरामद होना जेल प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब 11 बजे सदर एसडीओ केडी प्रोज्जवल, डीएसपी तनवीर अहमद एवं प्रशिक्षु डीएसपी सोमनाथ प्रसाद के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह, मुफस्सिल के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं जेल पुलिस की टीम मंडलकारा पहुंची. करीब तीन घंटों तक चली इस छापेमारी के दौरान टीम ने हरेक वार्डों की बारी-बारी से तलाशी ली. प्रत्येक कैदी के बिछावन, कपड़े, बरतन आदी की बारीकी से जांच की गयी. सदर डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक वार्ड से एक मोबाइल भी बरामद किये गये हैं जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
जेल में छापेमारी के दौरान बरामद सामान के साथ पुलिसकर्मी.
पहले भी हुई है छापेमारी: वहीं कई कैदियों के पास से करीब 15 सौ रुपये भी बरामद किये गये. छापेमारी के दौरान जेल से तंबाकू एवं कई अन्य तरह के प्रतिबंधित सामान भी जब्त की गयी है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से जेल में लगातार छापेमारी की जा रही है. हर छापेमारी के दौरान कैदियों के पास से हजारों रुपये नकदी समेत कई तरह का प्रतिबंधित सामान जब्त की जा रही है.
इसके बावजूद मात्र कुछ ही दिनों में फिर से जेल में इन सामानों का पहुंचना जेल की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है.

Next Article

Exit mobile version