विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

शराब के साथ गिरफ्तार शराबी. वैशाली व ताजपुर से खरीदकर शहर में बेच रहा था शराब नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बहादुरपुर से किया गिरफ्तार समस्तीपुर : शहर के बहादुरपुर इलाके से शनिवार की रात नगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 2:14 AM

शराब के साथ गिरफ्तार शराबी.

वैशाली व ताजपुर से खरीदकर शहर में बेच रहा था शराब
नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बहादुरपुर से किया गिरफ्तार
समस्तीपुर : शहर के बहादुरपुर इलाके से शनिवार की रात नगर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये कारोबारियों की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता निवासी मनिक लाल एवं उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर मालपुर निवासी चंदन कुमार के रूप में की गयी है. इनके पास से पुलिस ने 180 एमएल की 39 बोतल विदेशी शराब बरामद किये हैं. इस घटना को लेकर नगर थाना में पकड़े गये दोनों कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.
नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस को शहर में शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में टाइगर जवान वीरबहादुर एवं विजय राउत ने शनिवार की रात बहादुरपुर मोहल्ला से इन्हें शराब के साथ पकड़ लिया. थानाध्यक्ष के मुताबिक पकड़े गये कारोबारी जिले ताजपुर थाना क्षेत्र एवं वैशाली जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से शराब लाकर शहर में बेच रहे थे. पिछले कई माह से इनकी शिकायत मिल रही थी, लेकिन ये रंगे हाथ पकड़ में नहीं आ रहे थे. थानाध्यक्ष के मुताबिक इनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जायेगा.
उधर, विद्यापतिनगर के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने छापामारी कर शनिवार की रात थाना क्षेत्र के गढ़सिसइ चौक से दो कार्टन विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है़ छापेमारी दल का नेतृत्व मुफस्सिल थाना के एसआइ सुनील कुमार ने किया़ जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना के एसआइ सुनील कुमार ने सरायरंजन एसएचओ मनोज कुमार व विद्यापतिनगर एसएचओ इकबाल अहमद खां के साथ गढ़सिसइ चौक पर राचंद्र महतो उर्फ दोरीक महतो के यहां छापेमारी कर दो कार्टन में रखे 48 बोतल विदेशी शराब बरामद कर कारोबारी रामचंद्र महतो को भी गिरफ्तार कर लिया है़ राज्य में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद थाना क्षेत्र के कई जगहों पर विदेशी शराब बेची जा रही है़ झारखंड के जसीडीह यहां के अवैध कारोबारी शराब लाकर ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं. थाना क्षेत्र के मऊ बाजार, मड़वा, शेरपुर बाजिदपुर, राजा चौक पर भरपूर मात्रा में शराब बेची जा रही है़

Next Article

Exit mobile version