शॉर्टकट के चक्कर में जोखिम में डाल रहे जान
मुख्य रास्ता के बदले रेलवे यार्ड का करते हैं उपयोग पीड़ स्थान व फुटओवर ब्रिज के नीचे जा चुकी है ट्रेन से कट कर कई लोगों की जान आरपीएफ की कार्रवाई का भी लोगों पर नहीं पड़ता असर समस्तीपुर : स्थानीय रेलवे यार्ड में शॉर्टकट के चक्कर में लोग अपनी जान पर खेल कर रेलवे […]
मुख्य रास्ता के बदले रेलवे यार्ड का करते हैं उपयोग
पीड़ स्थान व फुटओवर ब्रिज के नीचे जा चुकी है ट्रेन से कट कर कई लोगों की जान
आरपीएफ की कार्रवाई का भी लोगों पर नहीं पड़ता असर
समस्तीपुर : स्थानीय रेलवे यार्ड में शॉर्टकट के चक्कर में लोग अपनी जान पर खेल कर रेलवे लाइन के रास्ते सफर कर रहे हैं, जबकि रेलवे परिक्षेत्र के बाहर अच्छी सड़क बनी हुई है. लेकिन लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं. पुल के नीचे दरभंगा व मुजफ्फरपुर की ओर से ट्रेनों का आना जाना लगा रहता है. इसका नतीजा है कि आये दिन रेलवे यार्ड, पीड़ स्थान के पास व थानेश्वर रेलवे फुटओवर ब्रिज के नीचे कई लोगों की ट्रेन से कट कर जाने भी जा चुकी है. बावजूद लोग नहीं चेत रहे हैं. आरपीएफ के अभियान का भी असर लोगों पर नहीं पड़ रहा है.
खासकर, सुबह के समय में ट्रेन से उतर कर लोग रेलवे लाइन से होते हुए ताजपुर रोड के पीड़ स्थान के पास निकलते हैं. इस दौरान रेलवे लाइन पर मेला सा दृश्य लगा रहता है. छह माह के दौरान रेलवे यार्ड में छह लोगों की कट कर मौत भी हो चुकी है, जबकि आरपीएफ ने यार्ड से अबतक दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जुर्माना भी किया है. लेकिन लोग यार्ड के रास्ते रेलवे लाइन होते हुए आवाजाही नहीं बंद की है. इससे किसी दिन बड़ा हादसा से भी इनकार नहीं किया जा सकता. बताया गया है कि सुबह के समय विभिन्न कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र, बस पकड़ने के लिए स्टैंड जाने वाले लोगों के अलावा स्थानीय लोग भी शॉर्टकट के चक्कर में रेलवे लाइन के रास्ते ही निकलते हैं. हाल ही में पीड़ स्थान के पास एक शिक्षक व सैनिक की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी थी.
इस वर्ष आधा दर्जन लोगों की कटकर मौत
रेलवे लाइन के रास्ते आवाजाही करने के कारण स्टेशन से भोला टॉकिज गुमटी के पास तक शिक्षक, सैनिक समेत आधा दर्जन लोगों की कट कर मौत हो चुकी है. इसमें दो शहर के दो विभिन्न कोचिंग के छात्र भी शामिल हैं. रेल पुलिस के अनुसार, सबसे ज्यादा मौत पीड़ स्थान से लेकर थानेश्वर रेलवे फुटओर ब्रिज के पास हुई हैं. बावजूद लोग जान जोख्मि में डालकर आवाजाही करते हैं.
दो दर्जन से अधिक लोगों पर जुर्माना
रेलवे यार्ड में बिना अनुमति आवाजाही करने के आरोप में आरपीएफ ने दो महीने के अंदर दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जुर्माना वसूला है. उसके बावजूद लोग रेलवे लाइन के रास्ते आवाजाही करते हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी ने बताया कि रेलवे यार्ड के रास्ते आवाजाही करना रेलवे एक्ट का उलंघन है. पकड़े जाने पर जुर्माना के भागी होंगे.