मनियर में डूबने से अधेड़ की मौत

मोहिउद्दीननगर : मनियर गांव में बाढ़ में डूबने से बुधवार को एक अधेड़ की मौत हो गयी़ उसकी पहचान स्व़ देवकी पासवान की 55 वर्षीय पुत्र भोला पासवान के रूप में की गयी़ वह शौच व स्नानादि काम के लिए मरगंग नदी के तट पर गया था़ अचानक पांव फिसलने से गहरे पानी में चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 5:37 AM

मोहिउद्दीननगर : मनियर गांव में बाढ़ में डूबने से बुधवार को एक अधेड़ की मौत हो गयी़ उसकी पहचान स्व़ देवकी पासवान की 55 वर्षीय पुत्र भोला पासवान के रूप में की गयी़ वह शौच व स्नानादि काम के लिए मरगंग नदी के तट पर गया था़ अचानक पांव फिसलने से गहरे पानी में चला गया़ जहां डूब कर उसकी मौत हो गयी़ कई घंटों की मशक्कत के बाद उसकी लाश को एसडीआरएफ की टीम निकालने में कामयाबी पायी़ शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ लोजपा के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह व माकपा लोकल अंचल कमेटी के सचिव रामपुकार महतो ने सरकार से मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये देने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version