उपभोक्ताओं ने विद्युत कार्यालय घेरा
पूसा : विद्युत सब स्टेशन से जुड़े मोरसंड पंचायत के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन एवं घेराव किया. पूसा सब स्टेशन के क्षेत्राधिकार में लगातार जल रहे ट्रान्सफार्मर की परेशानी से उपभोक्ताओं में उबाल सा बना हुआ है. इसी कड़ी में मोरसंड पंचायत के उपभोक्ताओं ने […]
पूसा : विद्युत सब स्टेशन से जुड़े मोरसंड पंचायत के उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन एवं घेराव किया. पूसा सब स्टेशन के क्षेत्राधिकार में लगातार जल रहे ट्रान्सफार्मर की परेशानी से उपभोक्ताओं में उबाल सा बना हुआ है. इसी कड़ी में मोरसंड पंचायत के उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन के माध्यम से एसडीओ विद्युत के नाम लिखित आवेदन देते हुए अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है.
इनका कहना है कि ट्रान्सफाॅर्मर जलने के बाद भी कम केवी का ही ट्रान्सफार्मर लगा देती है, जो महीने में ही पुन: जलकर खाक हो जाती है. उपभोक्ताओं का यह भी कहना था कि कनीय अभियंता पूसा रोड का व्यवहार हमेशा उपभोक्ताओं के साथ अमर्यादित रहता है, जो भविष्य में किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. वही भाजपा नेता दिलीप मिश्रा ने सहायक विधुत अभियंता से मांग करते हुए कहा कि पूसारोड फीडर की लम्बाई कम करने,
हमेशा लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने, पूसारोड फीडर में लोड के अनुसार जले व अन्य ट्रान्सफाॅर्मर को बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये. इसमें राजेश्वर प्रसाद सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, संजय कुमार सिंह, सीताराम सिंह, ठहरा गांव के कमलेश मिश्रा, राजेश कुमार ठाकुर, कुंदन झा, गंगापुर गावं के रणजीत साह, राजिकशोर सहनी शामिल थे़