11 क्विंटल महुआ के साथ कारोबारी गिरफ्तार

उजियारपुर : स्थानीय थाना पर गुरुवार को दलसिंहसराय डीएसपी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि बुधवार की शाम अवैध रुप से दारु बनाने ले जा रहे कारोबारी को 11 क्विंटल महुआ के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर को गुप्त सूचना मिली कि गुरुवार की शाम चितरंजन से ट्रेन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 12:32 AM

उजियारपुर : स्थानीय थाना पर गुरुवार को दलसिंहसराय डीएसपी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि बुधवार की शाम अवैध रुप से दारु बनाने ले जा रहे कारोबारी को 11 क्विंटल महुआ के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर को गुप्त सूचना मिली कि गुरुवार की शाम चितरंजन से ट्रेन के रास्तेे महुआ के कारोबारी उजियारपुर बस स्टैंड के समीप चौबीस बोरे में ग्यारह क्विंटल महुआ के साथ कही ले जाने के फिराक में किसी पिकअप वैन के इंतजार में है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दी.

पुलिस को देखते ही दो कारोबारी भागने में सफल हो गये. एक कारोबारी राम सेवक महतो व दो मोटिया का काम करने वाले जट्टु महतो एवं केदार दास सहित तीन लोग पुलिस के गिरफ्त में आ गये. उसे गिरफ्तार कर लिया. जबकि भारी मात्रा में प्लास्टिक के बोरे में पैक महुआ के फूल को जब्त कर पुलिस थाने ले गयी.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार कारोबारी सब्जी का व्यवसाय करता है. उसी के आर में कुछ दिनों से यह धंधा भी कर रहा था. जब्त महुआ की कीमत एक लाख रुपये से अधिक की बतायी जाती है. डीएसपी श्री अंसारी ने बताया कि शराब बेचने वालों व पीने वालों पर इन दिनों पुलिस की पैनी नजर है. खबर मिलते ही पुलिस कार्रवाई करती है.

Next Article

Exit mobile version