मधुबनी में महादलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा
बासोपट्टी/ हरलाखी : हरलाखी खिरहर थाना क्षेत्र के सोनई गांव में सूअर चराने को लेकर एक महादलित महिला को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटे जाने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल पीड़ित महिला का हरलाखी पीएचसी में इलाज किया जा रहा है. मामले को लेकर 30 वर्षीय पीड़ित महिला साजन देवी के […]
बासोपट्टी/ हरलाखी : हरलाखी खिरहर थाना क्षेत्र के सोनई गांव में सूअर चराने को लेकर एक महादलित महिला को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटे जाने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल पीड़ित महिला का हरलाखी पीएचसी में इलाज किया जा रहा है. मामले को लेकर 30 वर्षीय पीड़ित महिला साजन देवी के बयान पर खिरहर थाना में गांव के ही मुकेश पासवान, जगदेव पासवान, राजेश पासवान सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पीड़िता ने बताया है कि राजेश पासवान व मुकेश पासवान सहित अन्य लोग कई बार उसे गांव से बाहर जाने की धमकी दे चुके हैं. गुरुवार को उसका सूअर गांव के
हरलाखी में महादलित
बाहर घूम रहा था. इसी पर आरोपित आक्रोशित होकर आये और उसके साथ बदसलूकी करने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मुकेश पासवान, जगदेव पासवान व राजेश पासवान सहित अन्य ने निर्वस्त्र कर उसे बुरी तरह पीटा. बाद में घायल अवस्था में पीड़ित महिला को पीएचसी में भरती कराया गया. इस संबंध में खिरहर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सोनई गांव की घटना
सूअर चराने को लेकर गांव के लोगों ने दिया घटना को अंजाम
मामले में तीन लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की छापेमारी