स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गये जेवरात के साथ दो गिरफ्तार
रिमांड पर लिये गये अपराधियों की निशानदेही पर कल्याणपुर पुलिस को मिली सफलता 26 जुलाई की रात अपराधियों ने समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर व्यवसायी से लूट िलये थे लाखों के जेवरात समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से लूटी गयी जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया है. लूटी गयी उक्त जेवरात के […]
रिमांड पर लिये गये अपराधियों की निशानदेही पर कल्याणपुर पुलिस को मिली सफलता
26 जुलाई की रात अपराधियों ने समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर व्यवसायी से लूट िलये थे लाखों के जेवरात
समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से लूटी गयी जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया है. लूटी गयी उक्त जेवरात के साथ दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के सुधीर राय की पत्नी बॉबी देवी एवं जयकांत सहनी की पत्नी जगतारण देवी के रूप में की गयी है.
शनिवार को उक्त जानकारी देते हुए एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि करीब एक माह पूर्व 26 जुलाई की रात कल्याणपुर थाना क्षेत्र में समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर कुछ अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपये के जेवरात लूट ली थी. घटना के करीब 15 दिनों बाद इस घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन लूटी गयी जेवरात नहीं मिल पायी थी.
एसपी ने बताया कि कल्याणपुर थानाध्यक्ष अमजद अली ने लूटी गयी जेवरात की बरामदगी के लिए जेल में बंद अपराधी बिरजू सहनी एवं पंकज कुमार को रिमांड पर लिया था.
पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों के निशानदेही पर कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार की सुबह मुफस्सिल थाना के शितलपट्टी गांव में सुधीर राय एवं जयकांत सहनी के घर पर छापामारी की. छापामारी के दौरान उक्त दोनों घरों से लूटी गयी सोने की जेवरात को बरामद कर लिया गया. जिसका वजन करीब 35 ग्राम है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक अन्य मामले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर निवासी जय प्रकाश साह को गिरफ्तार किया है.