महिलाओं की सहभागिता से होगा हरित क्रांति का आगाज

पूसा : डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सौजन्य से प्रखंड के मोरसंड पंचायत चौक के समीप जन निर्माण केंद्र के कार्यालय पर मशरूम प्रशिक्षण सह कृषक गोष्ठी आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता जन निर्माण केंद्र के सचिव राकेश कुमार सिंह ने की. प्रशिक्षण सह गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि आधार विज्ञान एवं मानविकी संकाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 7:10 AM

पूसा : डा. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सौजन्य से प्रखंड के मोरसंड पंचायत चौक के समीप जन निर्माण केंद्र के कार्यालय पर मशरूम प्रशिक्षण सह कृषक गोष्ठी आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता जन निर्माण केंद्र के सचिव राकेश कुमार सिंह ने की. प्रशिक्षण सह गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि आधार विज्ञान एवं मानविकी संकाय के अधिष्ठाता डाॅ एसपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. अपने संबोधन में कहा कि मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता को देखने से प्रतीत हो रहा है कि बहुत जल्द हरित क्रान्ति का आगाज होगा.

इसमें बिहार की महिला किसानों की सहभागिता भी दिखेगी. मशरूम उत्पादन जीवकोपार्जन के साथ साथ बेहतर स्वरोजगार का साधन है, जो कम पूंजी में गरीब से गरीब भूमिहीन महिला या पुरुष किसान भी इस रोजगार को सही तरीके से कर पेट के साथ जेब भी भरने का कोशिश करेगा. इससे पूर्व संस्था के सचिव के माध्यम से सभी आगत अतिथियों का स्वागत बुके व चादर देकर किया गया. सह निदेशक अनुसंधान डाॅ मिथिलेश कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में एक जन सैलाव उमड़ पड़ा है, जो जितना मेहनत करेगा, उतना मीठा फल चखेगा.
मशरूम वैज्ञानिक डाॅ दयाराम ने कहा कि संपूर्ण बिहार में मशरूम उत्पादन की क्रांति आ गयी है. कृषि विश्वविद्यालय अब मशरूम के क्षेत्र में प्रशिक्षक तैयार कर रही है. बहुत जल्द ही सफलता मिलने की संभावना है. उद्घाटन सत्र के बाद महिला प्रतिभागी को सैद्धांतिक विषय वस्तु के अलावे प्रायोगिक ढंग से भी प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर पीएनबी के प्रबंधक अरुण कुमार झा, अपर्णा प्रियदर्शी, मुखिया निगमा देवी, लक्ष्मी नारायण सिंह, राखी कुमारी, सरपंच रेखा देवी, सहित काफी संख्या में महिलाओं ने इस प्रशिक्षण सह किसान गोष्ठी में सभागिता दी.

Next Article

Exit mobile version