पीएम करेंगे समस्तीपुर के डीएम को सम्मानित

सम्मान.स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम में बेहतर कार्य के लिए चयन समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार को सम्मानित करेंगे. डीएम को यह सम्मान स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम में बेहतर कार्य के लिए मिलेगा. यह सम्मान इसी वर्ष सिविल सर्विस डे को दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 5:41 AM

सम्मान.स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम में बेहतर कार्य के लिए चयन

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार को सम्मानित करेंगे. डीएम को यह सम्मान स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम में बेहतर कार्य के लिए मिलेगा. यह सम्मान इसी वर्ष सिविल सर्विस डे को दिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास एवं विद्यालय शिक्षा व साक्षरता संभाग ने देश भर के 20 जिलों को प्रधानमंत्री विद्यालय स्वच्छता कार्यक्रम के तहत बेहतर कार्य करने के लिए चयन किया है. इसमें बिहार से दो जिलों का चयन हुआ है. इसमें समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण शामिल हैं. लोक सेवा दिवस 2016 पर प्रधानमंत्री श्री मोदी बेहतर लोक प्रशासन व कार्य करने के लिए सूबे बिहार के दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को अपने हाथों से सम्मानित करेंगे.
बता दें कि देशभर के जिन बीस जिलों के जिलाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है उसमें दादर एवं नगर हवेली, मध्य व उत्तरी अंडमान, द्विव, पश्चिमी काशी हिल्स, पश्चिमी जेंटिया हिल्स, लखिमपुर, रजौरी, अनंतनाग, विशाखापत्तनम, समस्तीपुर, सिद्धि, रंगरेड्डी, मेडक, बलिया, बंकुरा, अदिलाबाद, अनंतापुर, श्रीकाकुलम, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी चंपारण शामिल हैं.
बताते चलें कि जिले में 27 बुनियादी, 961 मध्य और 1657 प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं. इसमें उन सभी विद्यालयों में शौचालय के दो-दो यूनिट का निर्माण कराया जा चुका है, जहां भूमि उपलब्ध हैं. इसके स्वच्छता कार्य को प्रत्येक विद्यालयों के बाल संसद स्वच्छता मंत्री सुनिश्चित कराने के लिए प्रयत्नशील हैं. जिले के करीब 80 फीसदी स्कूलों में विद्यालय स्वच्छता का प्रबंधन स्कूल के बाल संसद के स्वच्छता मंत्री के द्वारा किया जाता है.
स्कूल के शौचालय की एक चाबी बाल संसद के मंत्री और दूसरी चाबी मीना मंच से जुड़ी प्रमुख छात्रा के पास होती है जो स्वच्छता के लिए विशेष रूप से तत्पर रहती हैं. मध्याहृन भोजन करने से पूर्व एवं शौचालय के बाद सभी बच्चे हाथ की सफाई करें इस पर भी बाल संसद के प्रधानमंत्री की नजर होती है. इससे जिले में स्वच्छता कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसका परिणाम अब सम्मान के रूप में जिले के सामने आ रहा है.
देशभर से चयनित 20 जिलों में बिहार से समस्तीपुर व पूर्वी चंपारण चयन

Next Article

Exit mobile version