रोड को चार घंटे किया जाम

गुस्साये लोगों ने प्रखंड कार्यालय में की तोड़फोड़ पेट्रोल िछड़क ट्रक को जलाने की कोशिश लोगों ने ट्रक चालक को जमकर पीटा दलसिंहसराय : भगवानपुर चकसेखू मोहल्ले के पास दलसिंहसराय-समस्तीपुर रोड पर बुधवार को बालू लदे ट्रक से कुचल कर एक छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा कमरांव गांव निवासी मो मुर्तुजा की 18 वर्षीया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 6:30 AM

गुस्साये लोगों ने प्रखंड कार्यालय में की तोड़फोड़

पेट्रोल िछड़क ट्रक को जलाने की कोशिश
लोगों ने ट्रक चालक को जमकर पीटा
दलसिंहसराय : भगवानपुर चकसेखू मोहल्ले के पास दलसिंहसराय-समस्तीपुर रोड पर बुधवार को बालू लदे ट्रक से कुचल कर एक छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा कमरांव गांव निवासी मो मुर्तुजा की 18 वर्षीया पुत्री नसीहा खातून बतायी गयी है. घटना के विरोध में परिजनों व लोगों ने सड़क जाम कर बवाल किया. ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए उसमें आग
छात्रा की मौत…
लगाने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बीडीओ के मौके पर नहीं पहुंचने से लोग प्रखंड पहुंच गये और तोड़फोड़ की. स्थिति बिगड़ते देख एसडीओ मनोज कुमार थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी व अनि मेराज अहमद के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीओ ने किसी तरह लोगों को शांत कराया. पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये सरकारी सहायता के रूप में परिजनों को दिये. वहीं कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत मुखिया गंगा विशुन महतो ने राशि प्रदान की. इसके बाद जाम समाप्त हो सका और परिचालन शुरू हुआ.
क्या है मामला. छात्रा छात्रधारी इंटर स्कूल के नौंवे वर्ग में पढ़ती थी. बुधवार को घर से विद्यालय आ रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक संख्या बीआर01जीएफ1752 की चपेट में आ गयी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. लोगों ने ट्रक चालक केवटा के राजेश कुमार को पकड़कर पिटाई की. बाद में पुलिस ने उसे व मजदूर मुरलीटोल निवासी दीनानाथ दास को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. आक्रोशित लोग उसे छुड़ाने थाना भी पहुंचे और हंगामा करने लगे. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया.
पंचायत समिति भवन में बीडीओ ने बचायी जान. बीडीओ के मौके पर नहीं पहुंचने से गुस्साये लोग प्रखंड कार्यालय पहुंच गये. लाठी-डंडे से लैश लोगों ने कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष व बीडीओ कक्ष में तोड़फोड़ की व कागजात फेंक िदये. विरोध करने वाले कर्मियों के साथ मारपीट की. बीडीओ के नहीं मिलने पर लोग फिर घटनास्थल पर लौट आये. तोड़फोड़ का एसडीओ मनोज कुमार ने भी जायजा लिया. बीडीओ डाॅ शोभा अग्रवाल ने कहा कि करीब दो-ढ़ाई लाख रुपये की क्षति पहुंची है. हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
दलसिंहसराय के चकसेखू गांव की घटना
घटनास्थल पर हंगामा करते स्थानीय लोग.

Next Article

Exit mobile version