खानपुर के कानूविशनपुर, चकवाखर चौक व मुफस्सिल के पचरूखी में अलग-अलग जगहों पर छिपा कर रखी गयी थी शराब
Advertisement
136 बोतल शराब जब्त, दो गिरफ्तार
खानपुर के कानूविशनपुर, चकवाखर चौक व मुफस्सिल के पचरूखी में अलग-अलग जगहों पर छिपा कर रखी गयी थी शराब उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज की गयी प्राथमिकी समस्तीपुर : जिल के खानपुर एवं मुफस्सिल पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. इस दौरान दोनों थाना क्षेत्रों से एक-एक कारोबारी […]
उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज की गयी प्राथमिकी
समस्तीपुर : जिल के खानपुर एवं मुफस्सिल पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. इस दौरान दोनों थाना क्षेत्रों से एक-एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. खानपुर के कानूविशनपुर से गिरफ्तार कारोबारी की पहचान ललित कुमार महतो के पुत्र नवीन कुमार महतो के रूप में की गयी है. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव से सुरेंद्र राय को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को सदर डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया
कि खानपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर को कानूविशनपुर चौक के समीप एक पॉल्ट्री फार्म में एवं चकवाखर चौक से उत्तर एक झाड़ी में शराब छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनायी गयी और दोनों जगहों से छापेमारी कर 116 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान ही
कानूविशनपुर के उक्त पॉल्ट्रीफॉर्म से 70 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस पॉल्ट्रीफार्म के मालिक सह कारोबारी नवीन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस की टीम ने चकवाखर चौक से उत्तर एक झाड़ी से 375 एमएल की 46 बोतल शराब बरामद किया है. उधर, दूसरी ओर मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर जवान नवलेश, गणेश, सुमन एवं इस्लाम ने पंचरुखी गांव से 20 बोतल शराब के साथ सुरेंद्र राय को गिरफ्तार किया. सुरेंद्र ने अपने घर के पिछवाड़े में दो झोले में यह शराब छिपाकर रखी थी. सभी मामलों में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement