अंतिम समय में प्लेटफाॅर्म बदले जाने से यात्रियों में अफरातफरी
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर गुरुवार सुबह न्यूजलपाईगुड़ी से सीतामढ़ी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के अंतिम समय में प्लेटफाॅर्म बदले जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ देर के लिए प्लेटफाॅर्म पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही. सीतामढ़ी की ओर जाने वाले यात्रियों को अपना सामान इस प्लेटफाॅर्म से उस प्लेटफाॅर्म करना […]
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन पर गुरुवार सुबह न्यूजलपाईगुड़ी से सीतामढ़ी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के अंतिम समय में प्लेटफाॅर्म बदले जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ देर के लिए प्लेटफाॅर्म पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही. सीतामढ़ी की ओर जाने वाले यात्रियों को अपना सामान इस प्लेटफाॅर्म से उस प्लेटफाॅर्म करना पड़ा. रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेलवे सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे उक्त ट्रेन के पूर्व से प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर आने की घोषणा की जा रही थी. ट्रेन पकड़ने व अपने सगे संबंधियों के स्वागत में प्लेटफाॅर्म चार पर खंड़े थे.
इसी बीच उद्घोषणा की जाने लगी कि तकनीकी कारणों से अब न्यूजलपाइगुड़ी-सीतामढ़ी एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म नंबर पांच पर आयेगी. इस घोषणा के साथ ही प्लेटफाॅर्म चार पर खंड़े यात्री सामान लेकर प्लेटफाॅर्म पांच की ओर जाने लगे, जिससे कुछ देर के लिए प्लेटफाॅर्म पर अफरातफरी की स्थिति हो गयी. हालांकि, दोनों प्लेटफाॅर्म पास में ही रहने से यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. इस बाबत स्टेशन प्रबंध सतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीकी कारणों से प्लेटफाॅर्म बदला गया था. दोनों प्लेटफाॅर्म आसपास ही है, यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई होगी.