7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की लंबी उम्र की कामना

हरितालिका तीज. सुहागिनों ने व्रत रखकर किया कथा का श्रवण बाजार में दिखी रौनक समस्तीपुर :अक्षय सुहाग की कामना को लेकर महिलाओं ने रविवार को हरितालिका तीज व्रत रखा. इसको लेकर सुहागिन महिलाओं में खासा उत्साह दिखा. सुबह किरण फूटने के साथ महिलाओं ने अन्न व जल का त्याग कर दिया. फिर पूजा की तैयारी […]

हरितालिका तीज. सुहागिनों ने व्रत रखकर किया कथा का श्रवण

बाजार में दिखी रौनक
समस्तीपुर :अक्षय सुहाग की कामना को लेकर महिलाओं ने रविवार को हरितालिका तीज व्रत रखा. इसको लेकर सुहागिन महिलाओं में खासा उत्साह दिखा. सुबह किरण फूटने के साथ महिलाओं ने अन्न व जल का त्याग कर दिया. फिर पूजा की तैयारी में जुट गयी. फल, पकवान को तैयार करने में लीन रही. फिर स्नान कर हाथों में पूजा की थाल लेकर घर के देवता की आराधना करने में लीन हो गयी. इसके बाद व्रतियों की टोली विभिन्न मंदिरों की ओर रवाना हुई. हाथों में पूजा की थाल लिये रंग बिरंगे परिधानों में सजकर सुहागिन महिलाएं व्रत से संबंधित कथा श्रवण के लिए एक साथ निकल पड़ी. शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर, काली मंदिर, पंजाबी कालोनी,
खाटू श्याम बिहारी मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में व्रतियों ने पुरोहितों से हरितालिका तीज व्रत से जुड़े पौराणिक कथाओं का श्रवण किया. घर परिवार के साथ समाज और देश दुनिया के लिए अमन चैन और खुशहाली की याचना की. व्रतियों का कहना है कि उनका उपवास चौबीस घंटे चलेगा. अगले दिन प्रसाद ग्रहण कर व्रत भंग करेगी. इधर, पर्व को लेकर बाजार में खासी रौनक दिखी. लोग फलों की दुकानों पर उमड़ते रहे. हालांकि, देर दोपहर होते ही पर्व के कारण बाजार में धीरे धीरे सन्नाटा छाने लगा.
मनाया गया चौठचंद्र
एक ही तिथि को तीज व चौठचंद्र पड़ने के कारण रविवार को मिथिला का यह परंपरागत पर्व भी जोर-शोर से मनाया गया. पूजा की तैयारियों को लेकर दिन भर व्रती महिलाएं जुटी रहीं. फल व पकवान तैयार कर संध्या के समय चंद्रमा का दर्शन कर उनसे खुशहाली की दुआ मांगी. उधर, अगले दिन गणेश चतुर्थी पूजा को लेकर भी तैयारियां जोरों पर रही. जगह जगह विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की तैयारी की जा रही है. कई स्थानों पर मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. जिला मुख्यालय से सटे मुजौना गांव स्थित महादेव मंदिर परिसर में गणेश पूजा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
घरों और मंदिरों में की पूजा-अर्चना
हरितालिका तीज व्रत का कथा सुनतीं महिलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें