महिला थानाध्यक्ष पर चालक ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
एसपी, डीएसपी, समादेष्टा एवं गृहरक्षक संघ के अध्यक्ष से की शिकायत थानाध्यक्ष ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए चार महीनों से गायब रहने की बात कही समस्तीपुर : महिला थाना के सरकारी वाहन चालक होमगार्ड जवान लालन कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष रामेश्वर राम पर गाली-गलौज करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस घटना की […]
एसपी, डीएसपी, समादेष्टा एवं गृहरक्षक संघ के अध्यक्ष से की शिकायत
थानाध्यक्ष ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए चार महीनों से गायब रहने की बात कही
समस्तीपुर : महिला थाना के सरकारी वाहन चालक होमगार्ड जवान लालन कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष रामेश्वर राम पर गाली-गलौज करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस घटना की लिखित शिकायत रविवार को उक्त गृहरक्षक ने पुलिस अधीक्षक से की है. साथ ही उसकी प्रतिलिपि पुलिस उपाधीक्षक, होमगार्ड के समादेष्टा, सार्जेंट मेजर एवं गृहरक्षक संघ के अध्यक्ष को भी सौंपा है. एसपी को सौंपे गये शिकायत पत्र में चालक लालन ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से महिला थाना के सरकारी जिप्सी के नाम पर इंधन लेकर उसका प्रयोग थानाध्यक्ष अपनी मोटरसाइकिल में कर रहे थे.
इसकी शिकायत उसने थानाध्यक्ष से करते हुए कहा कि यह तेल सरकारी गाड़ी के लिए मिलता है, लेकिन इस इंधन को आप अपनी मोटरसाइकिल में जलाते हैं और महीना लगने के बाद उल्ट हमसे ही इंधन का हिसाब मांगते हैं, जो सही नहीं है. इससे थानाध्यक्ष आक्रोशित हो गये तीन सितंबर की शाम मेरे साथ गाली गलौज किया. चालक ने लिखा है कि चार सितंबर की सुबह थानाध्यक्ष ने उसके मोबाइल पर फोन करके फिर भद्दी-भद्दी गालियां दीं. इसके बाद जब वह थाने पर पहुंचा तो उन्होंने कमान काट कर थमा दी और भाग जाने को कहा. इधर, थानाध्यक्ष रामेश्वर राम ने पूछे जाने पर चालक के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वह चालक बीमारी का बहाना बनाकर पिछले चार महीनों से अक्सर गायब रहता है. निजी चालक के भरोसे थाने का काम हो रहा है. इसी बात को लेकर थोड़ा सा डांट दिया था लेकिन गाली गलौज की बात एकदम झूठी है.