डीआरएम ने यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
समस्तीपुर : डीआरएम सुधांशु शर्मा ने रविवार को मंडल के नरकटियागंज-वाल्मीकिनगर रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बगहा आदि स्टेशनों पर सरकुलेटिंग एरिया के अलावा प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने, पेयजल आदि की व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मिलने वाली कमियों को संबंधित […]
समस्तीपुर : डीआरएम सुधांशु शर्मा ने रविवार को मंडल के नरकटियागंज-वाल्मीकिनगर रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बगहा आदि स्टेशनों पर सरकुलेटिंग एरिया के अलावा प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने, पेयजल आदि की व्यवस्था का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान मिलने वाली कमियों को संबंधित विभाग को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया.निरीक्षण से लौट कर आये सीनियर डीईएन कॉडिनेशन महबूब आलम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं के विस्तार का निर्देश दिया गया है.