अंतिम समय में रोका गया परिचालन

कर्पूरीग्राम छोर पर घुमान को सीधा करने का डीआरएम ने दिया निर्देशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 6:40 AM

कर्पूरीग्राम छोर पर घुमान को सीधा करने का डीआरएम ने दिया निर्देश

रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने लिया चार घंटे का ब्लाॅक
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन प्लेटफाॅर्म नंबर सात से शनिवार देर रात फीट मिलने के बाद रविवार सुबह अंतिम समय में डीआरएम ने प्लेटफाॅर्म से ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी. डीआरएम ने इंजीनियरिंग विभाग को स्टेशन के कर्पूरीग्राम छोड़ पर घुमाव को सीधा करने का निर्देश दिया है. उधर, निर्देश मिलते ही इंजीनियरिंग विभाग ने चार घंटे का ब्लाॅक लिया है. लाइन को सीधा करने के लिए दो दर्जन अधिक कर्मचारियों के अलावा आधा दर्जन अभियंता मौके पर कैंप कर रहे हैं. देर रात तक लाइन का काम पूरा कर लिये जाने की उम्मीद है. सीनियर डीइएन कॉडिनेशन महबूब आलम ने बताया कि देर शाम तक फीट मिल जाने की उम्मीद है. फीट मिलने पर ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. रेलवे ट्रैक को कंप्यूटरीकृत मशीन से जांच की जा रही है.
14 अगस्त से बंद है प्लेटफाॅर्म से ट्रेनों का परिचालन : 14 अगस्त की सुबह प्लेटफाॅर्म नंबर सात से ट्रेन बरौनी से नई दिल्ली जा रही 12553 अप वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस खुलते ही बेपटरी हो गयी थी. ट्रेन की वातानुकूलित बोगी ए -2 के दो पहिये पटरी से उतर गये थे. हादसे के कारण रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा था. उसी दिन से इस प्लेटफाॅर्म से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. बाद में हाजीपुर से पहुंचे मुख्य संरक्षा अधिकारी विष्णु कुमार ने रेलवे ट्रैक के निरीक्षण में पाया था कि रेलवे ट्रैक की होल्डिंग कमजोर होने के कारण वैशाली बेपटरी हुई है. उन्होंने रेलवे ट्रैक के पुराने उडेन स्लीपर को बदलने का निर्देश दिया था.
22 अगस्त को चार दिनों के लिए लिया गया था मेगा ब्लाक
मुख्य संरक्षा अधिकारी के निर्देश के बाद मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने 22 अगस्त से चार दिनों के लिए मेगा ब्लॉक लेकर प्लेटफाॅर्म सात के रेलवे ट्रैक के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया था. प्लेटफाॅर्म के सभी पुराने उडेन स्लीपर को हटाकर उसके स्थान पर कंकड़ीट स्लीपर लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version