किसान की हत्या कर लगुनिया में शव फें का
समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के लगुनिया रघुकंठ पंचायत में अपराधियों ने एक किसान की हत्या कर शव फेंक दिया. सड़क किनारे पड़े युवक के शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसकी पहचान मुसरीघरारी के डगरुआ निवासी किसान राम विलास राय (40) के रूप में की गयी है. शुक्रवार की शाम से ही […]
समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के लगुनिया रघुकंठ पंचायत में अपराधियों ने एक किसान की हत्या कर शव फेंक दिया. सड़क किनारे पड़े युवक के शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसकी पहचान मुसरीघरारी के डगरुआ निवासी किसान राम विलास राय (40) के रूप में की गयी है. शुक्रवार की शाम से ही वह घर से लापता था. मौके से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार उसके शरीर पर कई स्थानों पर चाकू से गोदे जाने का चिह्न पाया गया. पीठ में गोली मारे जाने की आशंका है.
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग सुबह में जब शौच के लिए गाछी की ओर गये तो सड़क किनारे खून से लथपथ शव देख सभी चौंक गये. पल भर में सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गयी. किसी ने शव की पहचान नहीं की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से एक मोबाइल, एक डायरी, एसबीआइ का एटीएम कार्ड, गणतंत्र दिवस का निमंत्रण पत्र सहित अन्य कागजात जब्त किया. एटीएम पर राम विलास राय अंकित था. गणतंत्र दिवस के निमंत्रण पत्र पर दो मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. मोबाइल नंबर पर संपर्क किये जाने पर इसकी जानकारी दी गयी.
उक्त नंबर उदा गांव के एक व्यक्ति का था. इसके बाद जब उसने शव को देखा तो उसकी पहचान राम विलास राय के रूप में की गयी. इसके बाद घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. परिजनों ने बताया, राम विलास शुक्रवार की शाम से घर से लापता था. उसके बगल में श्रद्ध कर्म भी है. परिजन रात से ही उसकी खोज कर रहे थे. सुबह में शव मिलने की सूचना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों के मुताबिक उसके मोबाइल पर किसी ने जान मारने की धमकी भी दी थी. थानाध्यक्ष राजीव रोशन ने कहा, मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फिलहाल प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी है.
इधर, नगर थाना के एससीएसटी थाना के पास से अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. समाचार प्रेषण तक न तो शव की पहचान हो पायी थी और न तो शव का पोस्टमार्टम ही हो पाया था.