दो कारोबारी गिरफ्तार छापेमारी. मिथिला से विदेशी शराब बरामद
सभी आरोपित दरभंगा के पटोरी थाने के मोरो के हैं रहने वाले समस्तीपुर : जीआरपी ने बुधवार तड़के स्थानीय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर छापेमारी कर 17 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, शराब के दो तस्कर पुलिस को देख फरार हो गये. गिरफ्तार तस्करों की पहचान राहुल […]
सभी आरोपित दरभंगा के पटोरी थाने के मोरो के हैं रहने वाले
समस्तीपुर : जीआरपी ने बुधवार तड़के स्थानीय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर छापेमारी कर 17 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, शराब के दो तस्कर पुलिस को देख फरार हो गये. गिरफ्तार तस्करों की पहचान राहुल गुप्ता व पिंकु कुमार चौधरी के रूप में की गयी है. दोनों दरभंगा जिले के पटोरी थाने के मोरो गांव के रहने वाले बताये गये हैं. वहीं पुलिस को देख फरार हुए मुरारी चौधरी और जयप्रकाश चौधरी भी पटोरी मोरो के रहने वाले हैं. गिरफ्तार राहुल फरार हुए जयप्रकाश का जेसीबी चलाता है.
सुबह उसे जयप्रकाश ने फोन कर स्टेशन बुलाया था. रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि सुबह मुरारी, जयप्रकाश व पिंकु मिथिला एक्सप्रेस से उतरा था. जयप्रकाश ने फोन कर राहुल को स्टेशन बुला लिया. राहुल और पिंकु सीढ़ी के पास बैग लेकर बैठ गये. उधर, मुरारी और जयप्रकाश कुली को बुलाने गये. इसी बीच शक के आधार पर पुलिस ने राहुल और पिंकु के बैग की तलाशी ली, तो उसमें राॅयल स्टेग कंपनी की 17 बोतल विदेशी शराब मिली. इस बीच पुलिस को देख मुरारी और जयप्रकाश खिसक गये. बरामद शराब पर सेल फाॅर वेस्ट बंगाल लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि शराब को कालाबाजार में बेचने के लिए कोलकाता से लाया गया था. छापेमारी में दारोगा राजनारायण सिंह के अलावा हवलदार धनंजय कुमार, रामाकांत तिवारी, विनोद कुमार विश्वास आदि थे. पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की है.