11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल निकासी को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

ताजपुर : प्रखंड क्षेत्र के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के वार्ड तीन में भारी वर्षा के कारण एक दर्जन से अधिक लोगों के घर में पानी घुस गया. विरोध में ग्रामीणों ने चांदनी चौक से अस्पताल चौक जाने वाली सड़क को बांस बल्ला लगाकर जाम कर विरोध जताया. ग्रामीण पानी के निकासी के मांग पर अड़े […]

ताजपुर : प्रखंड क्षेत्र के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के वार्ड तीन में भारी वर्षा के कारण एक दर्जन से अधिक लोगों के घर में पानी घुस गया. विरोध में ग्रामीणों ने चांदनी चौक से अस्पताल चौक जाने वाली सड़क को बांस बल्ला लगाकर जाम कर विरोध जताया. ग्रामीण पानी के निकासी के मांग पर अड़े थे.

सूचना पर पहुंची पंचायत की मुखिया राखी सिंह ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करते हुए कहा कि आपसी सहयोग से कचरे से भरा नाला को अविलंब साफ करा दिया जायेगा. आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए और जाम को समाप्त किया. दूसरी ओर हॉस्पिटल चौक से नीम चौक जाने वाली सड़क एवं ताजपुर पंचायत वार्ड एक का भी यही हाल है. नाला जाम रहने के कारण मन्सा नगर से थाना चौक जाने वाली सड़क में घुटने भर पानी हमेशा लगा रहता है. बरसात में तो उक्त सड़क से लोगों का आना जाना पूर्ण रूप से बंद हो जाता है.

स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत के मुखिया एवं बीडीओ को कई बार आवेदन देकर बंद पड़े नाला को चालू कराने की मांग की गयी, परंतु आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब उक्त सड़क से जल निकासी कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें