समस्तीपुर : विकास एवं जिला समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. इसमें डीएम ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को जनहित में जवाबदेही एवं पारदर्शी रूप में ससमय पूरा करें. इसके लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं का लाभ वास्तविक व्यक्ति को दें. इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पंचायत, निर्वाचन, कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, शौचालय, लोक शिकायत निवारण, जनगणना, कृषि, विकास आदि बिंदुओं पर संबंधित विभागों से समीक्षा की गयी. डीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कबीर अंत्योष्टि योजना, विकालांग छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तथा अल्पसंख्यक कल्याण का प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक,
प्रोत्साहन छात्रवृत्ति आदि की उपयोगिता प्रमाण पत्र व कई विभागों के प्रखंडों में लंबित डीसी बिल का निष्पादन सभी बीडीओ सुनिश्चित करें. सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को लाभुकों का जीरो बैलेंस पर बैंकों में खाता खोलने के लिए पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंडाधीन क्षेत्रों में आधार कार्ड के निर्माण कार्य में सभी बीडीओ निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन जिला में भेज दें. डीएम ने इंदिरा आवास के प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि के परिप्रेक्ष्य में आवास की भौतिक स्थिति का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. स्वच्छता समिति के गठन का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान, डायरेक्टर डीआरडीए कृत्यानंद सिंह, एसडीओ सदर केडी प्रौज्जवल आदि थे.