सदर अस्पताल में मरीजों ने किया हंगामा, तोड़फोड़
तोड़फोड़ के बाद ओपीडी की खिड़की का टूटा शीशा. सदर अस्पताल में मरीजों ने किया हंगामा, तोड़फोड़ आंख के डॉक्टर के नहीं रहने पर लोगों का फूटा गुस्सा ग्रिल में मारा धक्का , खिड़की का शीशा तोड़ा समस्तीपुर : स्थानीय सदर अस्पताल में गुरुवार शाम आंख के डॉक्टर के नहीं रहने से नाराज मरीज व […]
तोड़फोड़ के बाद ओपीडी की खिड़की का टूटा शीशा.
सदर अस्पताल में मरीजों ने किया हंगामा, तोड़फोड़
आंख के डॉक्टर के नहीं रहने पर लोगों का फूटा गुस्सा
ग्रिल में मारा धक्का , खिड़की का शीशा तोड़ा
समस्तीपुर : स्थानीय सदर अस्पताल में गुरुवार शाम आंख के डॉक्टर के नहीं रहने से नाराज मरीज व उनके परिजनों ने हंगामा किया व ओपीडी के ग्रिल व खिड़की का शीशा तोड़ दिया. मरीजों के हंगामे के कारण कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. हालांकि, अस्पताल में मौजूद सुरक्षा कर्मियों के समझाने पर लोग बाहर गये. घटना के संबंध में बताया गया है कि शाम चार पांच मरीज आंख दिखाने के लिए सदर अस्पताल में आये थे. लेकिन ओपीडी में आंख का डॉक्टर नहीं होने की सूचना पर सभी उखड़ गये. लोगों ने हो हल्ला शुरू कर दिया.
इसी दौरान कुछ लोग ओपीडी गेट का ग्रिल पकड़ कर उसे हीलाने लगे. इससे ग्रिल का कब्जा बाहर निकल गया. इसी दौरान कुछ लोग ओपी के खिड़की के शीशे को हाथ से मार कर फोड़ दिया. लोगों का हंगामा देख अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने उसे समझाकर बाहर निकाला. उधर, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनएन शाही ने बताया कि अस्पताल में आंख का डॉक्टर नहीं है. पूर्व में डॉक्टर पवन यहां प्रतिनियुक्ति पर थे. हाइ कोर्ट के निर्देश पर उन्हें पूर्व के स्थान पूसा भेज दिया गया. इससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है. वरीय अधिकारी को इसके बारे में सूचित किया जा चुका है.