बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

समस्तीपुर : माॅनसून के कारण हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुुरुवार को जिले में 15.7 एमएम औसत बारिश हुई. इसमें सबसे अधिक बारिश गंगा के सटे तटीय इलाकों में हुई है. यहां तीनों प्रखंडों में औसतन 50 एमएम से अधिक बारिश हुई है. वहीं सितंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 5:06 AM

समस्तीपुर : माॅनसून के कारण हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुुरुवार को जिले में 15.7 एमएम औसत बारिश हुई. इसमें सबसे अधिक बारिश गंगा के सटे तटीय इलाकों में हुई है. यहां तीनों प्रखंडों में औसतन 50 एमएम से अधिक बारिश हुई है. वहीं सितंबर माह में अबतक 149.3 एमएम बारिश हुई है.

भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा. अधिकांश लोगों ने घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझा. दफ्तरों से लेकर बाजारों में भी रोजाना के मुकाबले कम लोगों की भीड़ देखी गयी. लोग अपने काम के बाद सीधे घरों की राह पकड़ना ही बेहतर समझे. बारिश के कारण सड़कें जलमग्न रहीं. बारह पत्थर का वार्ड नंबर 15, तिरहुत एकेडमी, गुदरी बाजार, समाहरणालय परिसर आदि जगहों पर बारिश के कारण सड़कों पर ही गंदी नालियों का पानी उफनाकर आ गया था.
इससे राहगीरों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. समस्तीपुर में 7.4, पूसा में 0, कल्याणपुर में 5, खानपुर में 22.8, ताजपुर में 2.6, सरायरंजन में 3.2, मोरवा में 4.2, पटोरी में 53.4, मोहनपुर में 4.2, मोहिउद्दीनगर में 52.2, उजियारपुर में 6.4, वारिसनगर में 9.4, दलसिंहसराय में 17, विद्यापतिनगर में 16.8, रोसड़ा में 5.2, हसनपुर में 20, सिंघिया में 19, बिथान में 3.4 एमएम बारिश हुई है.
सितंबर में अब तक बारिश
एक सितंबर 22.9 एमएम
2 सितंबर 23.6
3 सितंबर 5.3
4 सितंबर 11.3
5 सितंबर 9.2
6 सितंबर 8
7 सितंबर 48.4
8 सितंबर 15.7
9 सितंबर 15.7

Next Article

Exit mobile version