लगूनियां सूर्य के एचएम व प्रेरक को राष्ट्रपति पुरस्कार

समस्तीपुर : साक्षर भारत मिशन के तहत बेहतर कार्य करने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगूनियां सूर्यकंठ के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार व प्रेरक अनीता कुमारी को राष्ट्रपति प्र‍णब मुखर्जी ने सम्मानित किया. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में महामहिम ने सम्मानित किया. इस दौरान मानव संसाधन विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 5:08 AM

समस्तीपुर : साक्षर भारत मिशन के तहत बेहतर कार्य करने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगूनियां सूर्यकंठ के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार व प्रेरक अनीता कुमारी को राष्ट्रपति प्र‍णब मुखर्जी ने सम्मानित किया. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में महामहिम ने सम्मानित किया. इस दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे

साक्षरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए देश भर में चार पंचायत लोक शिक्षा समिति का चयन किया गया है. इनमें बिहार से एकमात्र राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगूनियां सूर्यकंठ है. प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार व प्रेरक
लगूनियां सूर्य के
अनीता कुमारी ने महिलाओं को साक्षर बनाने के साथ उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम चलाये. बेटियों को साक्षरता के प्रति आकर्षित करने के लिए इस स्कूल व पंचायत लोक शिक्षा समिति के कार्यक्रम को टीम ने सराहा. नवसाक्षरों से भी बात की थी. केंद्रीय व राज्यस्तर पर आयी टीम ने इस समिति का चयन किया था.
साक्षर भारत मिशन के तहत बेहतर कार्य करने के लिए मिला सम्मान
नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया सम्मानित

Next Article

Exit mobile version