profilePicture

कल से संचालित होगा मध्याह्न भोजन

डीएम ने शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 6:14 AM

डीएम ने शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

वैकल्पिक व्यवस्था होने तक एमडीएम का संचालन करेंगे एचएम
समस्तीपुर : जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में सोमवार से मध्याह्न भोजन योजना का पूर्ववत संचालन होगा. डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षक के प्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समझौता करा दिया. जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक स्कूलों के एचएम के द्वारा ही इसका संचालन किया जायेगा. बैठक में हुए समझौते से संबंधित पत्र डीईओ, डीपीओ मध्याह्न भोजन के साथ साथ शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार,
पिछले पांच दिनों से जिले के अधिकांश विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना ठप रहने एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने की सूचना पर जिलाधिकारी ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता के दौरान शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने 12 सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा. इसमें पांच बिंदुओं पर सहमति बनी.
डीएम ने कहा कि वे विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था करने से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र भेजेंगे. इसके अलावा जिले के सभी प्रधानाध्यापक साढ़े दस बजे में छात्रो पस्थिति पंजी के आधार पर मध्याह्न भोजन योजना पंजी का संधारण कर लेंगे. निरीक्षण तिथि को संधारित संख्या में यदि भौतिक रूप से गणना में दस प्रतिशत का अंतर पाया जाता है, तो संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. सिर्फ स्पष्टीकरण पूछते हुए चेतावनी दिया जा सकता है. यह भी सहमति बनी कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर गठित अनुश्रवण समिति में सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों को नामित किया जायेगा. संघ के प्रतिनिधियों ने वार्ता पर संतोष जाहिर करते हुए सोमवार से मध्याह्न भोजन योजना का संचालन करने का निर्णय लिया. बैठक में डीइओ बीके ओझा, डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना संजय कुमार चौधरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रवण कुमार, प्रधान सचिव राम रसीला प्रसाद श्रीवास्तव, सचिव अनंत कुमार राय,अरुण कुमार चौधरी, अनिल कुमार, संजीव जायसवाल, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. पवन कुमार पासवान, सचिव मो. रईसुद्दीन, पवन कुमार यादव आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version