मोहिउद्दीननगर : शिक्षकों की समस्या के निराकरण के लिए पूरी तरह से संकल्पित है संघ़ हम अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति संचेष्ट है़ यह बातें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ बालो प्रसाद यादव ने दिवंगत भरत कुमार के सम्मान में मंगलवार को राजकीय कृत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, मोहिउद्दीननगर के सभा कक्ष में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहीं. सभा की अध्यक्षता एचएम राजेंद्र प्रसाद ने की़ संचालन अनुमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव संजय कुमार ने किया़
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक विज्ञान के शिक्षक रहे भरत कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की़ सभा के अंत में दो मिनट मौन रख कर परम पिता परमात्मा से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की़ जिलाभर के शिक्षकों के अंशदान से लगभग एक लाख रुपये की राशि मृतक शिक्षक के परिजन को प्रदान की गयी़ मौके पर पूर्व सचिव वेदानंद झा, पटोरी अनुमंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार अजनबी, डाॅ संजय कुमार सुमन, शत्रुघ्न राय, शेखर गुप्ता, अनिल राय, संदीप यादव, जवाहर लाल राय, राजेश कुमार, शिव नारायण मंडल, रूदल महतो, रामनरेश सिंह आदि मौजूद थे़