एनएच पर जलजमाव से परेशानी

सरायरंजन : इस हल्की बारिश से ही पटोरी जाने वाली एनएच-103 पर जलजमाव की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. जलजमाव से मुसरीघरारी चौक पर बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है. बारिश के पानी लगने के कारण मुसरीघरारी की सड़क गड्ढे में तब्दील होती जा रही है. इससे आने-जाने वाले यात्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 4:09 AM

सरायरंजन : इस हल्की बारिश से ही पटोरी जाने वाली एनएच-103 पर जलजमाव की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. जलजमाव से मुसरीघरारी चौक पर बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है. बारिश के पानी लगने के कारण मुसरीघरारी की सड़क गड्ढे में तब्दील होती जा रही है. इससे आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही हैं. स्थानीय लोगों की माने तो हल्की बारिश होने पर ही समस्तीपुर से पटोरी जाने वाली मुसरीघरारी मुख्य मार्ग एनएच-103 पर जलजमाव हो जाता है. इससे लोगों को सड़क पार करने में पानी को हेल कर पार करना पड़ता है.

वहीं लोगों ने बताया कि वाहनों की आवाजाही के कारण रास्ते में कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. उस रास्ता से चलने वाले लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. वहीं लोगों का यह भी कहना है कि फल सब्जी एवं टेंपो वालों का सड़कों पर अतिक्रमण है, जिससे इस सड़क की और भी स्थिति नारकीय बन गयी है. अतिक्रमण रहने की वजह से सड़क पर जलजमाव हो रहा है. स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि एनएच-103 पर जलजमाव को दूर करने के लिए यहां नाला की निर्माण कराना आवश्यक है.

केंद्र भी दे रखा है एमडीएम से शिक्षकों को अलग रखने का आदेश
हाइकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने भी जारी किया था पत्र

Next Article

Exit mobile version