विलंब से चल रहीं पैसेंजर ट्रेनें
समस्तीपुर : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्री काफी परेशान हैं. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के अंतर्गत इस रेलखंड के प्रति अधिकारियों की उदासीनता अब सहन करने योग्य नहीं रह गयी है. इस खंड की समस्याओं की शिकायतों का असर भी अधिकारियों पर कहीं नहीं […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्री काफी परेशान हैं. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के अंतर्गत इस रेलखंड के प्रति अधिकारियों की उदासीनता अब सहन करने योग्य नहीं रह गयी है. इस खंड की समस्याओं की शिकायतों का असर भी अधिकारियों पर कहीं नहीं दिखता है.
सबसे बड़ी बात तो यह है कि कमजोर नेतृत्व का लाभ सोनपुर मंडल के अधिकारियों को हमेशा से मिलता आ रहा है. बता दें कि समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर बरौनी से समस्तीपुर के लिए चलनेवाली प्रात:कालीन पैसेंजर ट्रेन के परिचालन को अधिकारियों की मनमानी ने इस तरह प्रभावित कर दिया है कि आम यात्री से लेकर दैनिक यात्री और छात्र-छात्राएं इसकी चपेट में बुरी तरह परेशान हो उठे हैं.
इस ट्रेन के विलंब से चलने के कारण यात्रियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. यह आक्रोश कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है. इस संबंध में यात्रियों ने बताया कि यह सब केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश है. ऐसे-ऐसे अधिकारी रेल परिचालन की व्यवस्था में आ गये हैं, जो पूरी तरह प्रधानमंत्री से लेकर रेलमंत्री तक को बदनाम कर देना चाहते हैं.
यात्रियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि आखिर पैसेंजर ट्रेनों के विलंब से चलने को लेकर संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं. यह भी बता दें कि समस्तीपुर बरौनी रेलखंड के बीच उजियारपुर, नाजिरगंज, दलसिंहसराय, साठाजगत, बछवाड़ा, तेघड़ा व बरौनी फ्लैग स्टेशन के अलावे कई हॉल्ट भी हैं. इन स्टेशनों पर हजारों की संख्या में आम यात्रियों के साथ दैनिक यात्री और छात्र-छात्राएं समस्तीपुर के लिए इस ट्रेन की प्रतीक्षा में घंटों स्टेशनों पर अपना समय बरबाद करते हैं.
छात्रों की पढ़ाई तो बुरी तरह प्रभावित हो ही रही है. उनका आक्रोश कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है. लेकिन रेल प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं दिख रही है. और तो और, इस प्रात:कालीन ट्रेन के विलंब से चलने पर किसी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं देकर यात्रियों को बुरी तरह से परेशान किया जा रहा है. दैनिक यात्रियों ने इस संबंध में बताया कि वे शीघ्र ही रेलमंत्री को इस समस्या की जानकारी देंगे और इसमें वैसे अधिकारियों के क्रियाकलापों की भी जानकारी दी जायेगी, जो जानबूझ कर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन विलंब से करके केंद्र सरकार के प्रति आम लोगों का नजरिया खराब कर देना चाहते हैं.
दैनिक यात्रियों में गुस्सा
हाल समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों का
दैनिक यात्री रेलमंत्री को अपनी समस्याओं व अधिकारियों की मनमानी से करायेंगे अवगत