पीएचसी प्रभारी के पक्ष में उतरा भासा
समस्तीपुर : विद्यापतिनगर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं फार्मासिस्ट के साथ सोमवार को हुए दुर्व्यवहार व मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीड़ित पीएचसी प्रभारी डॉ श्रीराम सिंह के पक्ष में चिकित्सकों का पूरा संघ उतर आया है. इसको लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भासा के सचिव डॉ […]
समस्तीपुर : विद्यापतिनगर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं फार्मासिस्ट के साथ सोमवार को हुए दुर्व्यवहार व मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीड़ित पीएचसी प्रभारी डॉ श्रीराम सिंह के पक्ष में चिकित्सकों का पूरा संघ उतर आया है. इसको लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भासा के सचिव डॉ एभी सहाय के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक आपात बैठक बुलायी गयी.
बैठक में सोमवार को विद्यापतिनगर पीएचसी प्रभारी के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी. 24 घंटों के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया. भासा के सचिव डॉ सहाय ने बताया कि जिले के सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त कुव्यवस्था के शिकार हो रहे हैं. अस्पतालों में न तो दवा उपलब्ध करायी जा रही है
और न ही संसाधन बढ़ाये जा रहे हैं. इस घटना के विरोध में चिकित्सकों ने डीएम व एसपी के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भी ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया. बैठक में डॉ एभी सहाय के साथ-साथ डॉ बीपी राय, डॉ हेमंत कुमार सिंह, डॉ डीके शर्मा, डॉ राजेश, डॉ प्रकाश, डॉ जयकांत पासवान, डॉ श्रीराम सिंह एवं डॉ उमाशंकर सहित कई मौजूद थे.