समस्तीपुर : जिले के अंगारघाट थाने के डढ़िया गांव से गुरुवार रात अगवा किराना दुकानदार मनोज शंकर का तीसरे दिन भी पता नहीं चला. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि रोजाना की
Advertisement
घर में घुस व्यवसायी को किया अगवा
समस्तीपुर : जिले के अंगारघाट थाने के डढ़िया गांव से गुरुवार रात अगवा किराना दुकानदार मनोज शंकर का तीसरे दिन भी पता नहीं चला. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि रोजाना की घर में घुस तरह मनोज शंकर गुरुवार की रात खा-पी […]
घर में घुस
तरह मनोज शंकर गुरुवार की रात खा-पी कर सो गये. आरोप है कि देर रात करीब दो बेज घर के पीछे कच्चा दीवार को तोड़कर 8-10 की संख्या में अपराधी घर में घुस गए. अपराधियों ने सबसे पहले मनोज के पिता लाल देव साह का हाथ-पैर बांध दिया. उसके बाद घर में सो रहे मनोज को कमरे से खींच कर घसीटते हुए अपने साथ ले गए.
लालदेव के काफी शोर मचाने का बाद जुटे ग्रामीणों ने उनका हाथ पैर खोला. तबकत अपराधी जा चुके थे. इस मामले में लाल देव के बयान पर पड़ोसी राहुल कुमार समेत 8-10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. है. पिता ने आशंका जतायी है कि अपराधी कहीं उनके पुत्र की हत्या न कर दें. वैसे अबतक अपराधियों द्वारा फिरौती की मांग नहीं की गयी है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दुकानदार की बरामदगी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की गयी है. पुलिस ने मनोज के ससुराल में भी तलाश की है.
अपहरण को संदिग्ध मान रही पुलिस
थानाध्यक्ष संजय कुमार की मानें, तो मामला संदिग्ध दिख रहा है. मामले में पड़ोसी राहुल कुमार व एक पट्टीदार को नामजद किया गया है. राहुल के साथ कुछ दिन पूर्व मनोज की संबंधी भाग गयी थी. जबकि, एक अन्य आरोपित पट्टीदार से पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है. इससे मामला संदिग्ध हो गया है. जबतक दुकानदार की बरामदी नहीं हो जाती, तब तक पुलिस इसे अपहरण मान कर चल रही है.
अंगारघाट के डढ़िया गांव की घटना
अपराधियों ने पिता का हाथ-पैर बांधा
आठ-दस लोगों पर दर्ज हुई एफआइआर
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement