7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे सरकार

परिचर्चा. वक्ताओं ने कहा, अब सोचने का वक्त नहीं समस्तीपुर : जम्मू कश्मीर के उड़ी स्थित सेना के बेस कैंप पर आतंकवादियों द्वारा 17 जवानों की नृशंस हत्या की तीखी निंदा दुनियाभर में हो रही है. देश के लोगों में इस घटना के बाद आतंकवादियों के प्रति काफी गुस्सा है. पाक प्रायोजित इस आतंकवादी घटना […]

परिचर्चा. वक्ताओं ने कहा, अब सोचने का वक्त नहीं

समस्तीपुर : जम्मू कश्मीर के उड़ी स्थित सेना के बेस कैंप पर आतंकवादियों द्वारा 17 जवानों की नृशंस हत्या की तीखी निंदा दुनियाभर में हो रही है. देश के लोगों में इस घटना के बाद आतंकवादियों के प्रति काफी गुस्सा है. पाक प्रायोजित इस आतंकवादी घटना से समस्तीपुर के लोग भी मर्माहत हैं. इनमें भी आक्रोश है. सबों की राय यही है कि अब पाकिस्तान के खिलाफ भारत को कठोर कदम उठाना चाहिए. आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिये उसके पनाहगार को सबक सिखाना चाहिए. इससे इस तरह की घटना भविष्य में न हो. जम्मू कश्मीर की घटना पर प्रभात खबर ने सोमवार को शहर के बीआरबी कॉलेज में शिक्षकों एवं छात्रों के साथ परिचर्चा की.
साक्ष्य ने पाकिस्तान को किया बेनकाब
बीआरबी कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष सह विवि आचार्य डाॅ रमेश झा ने कहा कि सेना के बेस कैंप पर यह हमला पाकिस्तानी आतंकवादियों ने किया है. जो सबूत मिले हैं, उससे स्पष्ट है कि इस कार्रवाई में पाकिस्तान का पूरा हाथ है. भारतीय अस्मिता, सार्वभौमिकता, अखंडता एवं इसके स्वाभिमान पर हमला है. उन्होंने देश के राजनीतिज्ञों से कहा कि इस समय पूरी तरह एकजुटता दिखाते हुए प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री को करारा जवाब देने के लिए अधिकृत करना चाहिए. उन्होंने शहीद जवानों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि भी दी.
छद्म युद्ध का सहारा ले रहा पाकिस्तान
इसी कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ आशा कुमारी ने कहा कि यह पूरी तरह कायरतापूर्वक कार्रवाई है. पाकिस्तान आमने-सामने की लड़ाई में टिक नहीं सकता, इसलिए वह छद्म युद्ध का सहारा ले रहा है. नारी शक्ति को भी इसको लेकर जागृत होने की जरूरत है. कई माताओं एवं अपने बेटे खोये हैं. कई ने अपनी मांग का सुहाग खोया है. किसी के सिर से पिता का साया उठ गया है. ऐसे में हम महिलाओं को भी देश की एकता एवं अखंडता के लिये आगे आना होगा.
आतंक के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
समस्तीपुर कॉलेज की मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ अभिलाषा सिंह ने कहा कि आतंकवादियों की पहली घटना नहीं है. एक के बाद एक इस तरह की नृशंस हत्याएं हमारे जवानों की की जा रही जा रही है. ऐसे में सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद की कोई जाति धर्म नहीं होता. वे तो विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति होते हैं, जिन्हें दूसरे को दुख देने में खुशी की अनुभूति होती है. सरकार को अब कठोर फैसला लेने का समय आ गया है. इस दिशा में जल्द कदम उठाया जाये.
संपूर्ण विश्व आतंकवाद से जूझ रहा है
एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर की मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष डाॅ फरजाना बानो ने कहा कि आतंकवाद की समस्या सिर्फ भारत की नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व की है. पूरे विश्व को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में की गयी कार्रवाई पूरी तरह निंदनीय है. आतंकवादी किसी जात-धर्म या मजहब का नहीं होता, बल्कि वह मानवता का दुश्मन है. ऐसे तत्वों से सरकार को सख्ती से निबटना चाहिए.
पाक को करारा जवाब दे भारत सरकार
आरबीएस कॉलेज अंदौर के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि उरी की घटना की जितनी निंदा की जाये वह कम होगी. आतंकवादियों की इस बर्बर कार्रवाई से साफ हो गया है कि पाकिस्तान पूरी तरह शांति का दुश्मन है. वह आतंकवादियों के सहारे भारत को चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे. करारा जवाब दे, जिससे फिर इस तरह की घटना को अंजाम देने की सोचे भी नहीं.
पाक के खिलाफ ठोस कदम उठाने की जरूरत
आरबी कॉलेज दलसिंहसराय के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ विमल कुमार सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले पठान कोट में आतंकवादियों के द्वारा बेस कैंप पर हमला कराया. अब जम्मू कश्मीर के उरी में घटना को अंजाम दिलाया. इन दोनों घटना से साफ हो गया है कि पाकिस्तान अपनी हड़कत से बाज नहीं आने वाला है. पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है.
पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत
बीआरबी कॉलेज के स्नातक पार्ट वन के छात्र बेचन कुमार ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान आतंकवादियों के माध्यम से भारत पर हमला कर रहा है उसको देखते हुए मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है. अब भारत को बगैर सोचे विचारे पाकिस्तान पर हमला कर देना चाहिए.उसने आतंकवादियों की कार्रवाई की तीखी निंदा की है.
देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें
बीआरबी कॉलेज के स्नातक पार्ट वन के छात्र अजय कुमार ने कहा कि पठान कोट के बाद अब उरी में यह घटना हुई. कहीं न कहीं हमारी सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को भी दरशाता है. भारत सरकार को चाहिए की देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करे.
विक्टर को एलइडी टीवी व रेणु को मिला सैंडबिच मेकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें