बिहार संपर्कक्रांति में जांच
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल में जारी स्वच्छता सप्ताह के दौरान मंगलवार को मंडल के विभिन्न ट्रेनों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्थानीय स्टेशन पर डीआरएम सुधांशु शर्मा ने दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में स्वच्छता की जांच की. डीआरएम ने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल में जारी स्वच्छता सप्ताह के दौरान मंगलवार को मंडल के विभिन्न ट्रेनों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान स्थानीय स्टेशन पर डीआरएम सुधांशु शर्मा ने दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में स्वच्छता की जांच की. डीआरएम ने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में साधारण कोच से लेकर स्लीपर व एसी कोच में स्वच्छता की जांच की. इस दौरान उन्होंने पेंट्रीकार में साफ-सफाई का जायजा लिया.
डीआरएम के निरीक्षण के कारण उक्त ट्रेन करीब आधे घंटे तक समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान डीआरएम के अलावा अन्य शाखा अधिकारी भी उनके साथ थे. उधर, एडीआरएम आरके पांडेय ने जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में स्वच्छता की जांच की. उन्होंने भी उक्त ट्रेन के सभी बोगियों में स्वच्छता का जायजा लिया. दूसरी और मंडल के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी नोडल अधिकारियों ने स्वच्छता कार्य का जायजा लिया.