नशेड़ियों की सूचना पर कोर्ट परिसर में छापेमारी
कोर्ट परिसर के आसपास की दुकानों में छापेमारी करती नगर पुलिस. समस्तीपुर : स्थानीय कोर्ट परिसर में बुधवार सुबह कुछ युवकों द्वारा गांजा पीने की सूचना पर नगर पुलिस ने कोर्ट परिसर में छापेमारी की. हालांकि, पुलिस के आने से पूर्व वकील की खाली कुर्सियों में गांजा पी रहे युवक फरार हो गये. बाद में […]
कोर्ट परिसर के आसपास की दुकानों में छापेमारी करती नगर पुलिस.
समस्तीपुर : स्थानीय कोर्ट परिसर में बुधवार सुबह कुछ युवकों द्वारा गांजा पीने की सूचना पर नगर पुलिस ने कोर्ट परिसर में छापेमारी की. हालांकि, पुलिस के आने से पूर्व वकील की खाली कुर्सियों में गांजा पी रहे युवक फरार हो गये. बाद में पुलिस ने आसपास की दुकानों में गांजा की तलाश की, लेकिन कहीं से कुछ भी नशीली पदार्थ नहीं मिला. अभियान के दौरान कोर्ट परिसर के आसपास लोगों की भीड़ जुट गयी, जिससे पुलिस ने खाली कराया. करीब एक घंटे तक पुलिस गजेड़ियों की तलाश में इधर-उधर भटकती रही. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोर्ट शुरू होने से पूर्व वकील व कातिबों की खाली कुर्सी व चौकी पर कुछ युवक गांजा पी रहे हैं. सूचना पर इंस्पेक्टर एचएन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी की.
लोगों ने बताया कि सुबह व देर शाम जब वकील व कातिब अपने सीट पर नहीं होते हैं, तो कुछ युवक परिसर में घूस कर नशीली पदार्थों का सेवन करते हैं.
कोर्ट परिसर में युवकों द्वारा गांजा सेवन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोर्ट परिसर के आसपास की चाय-पान व नास्ते की दुकानों में गांजे की बरामदगी के तलाशी ली, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. पुलिस को शक है कि जब युवक कोर्ट परिसर में गांजा पी रहे थे, तो उन्हें गांजा भी आसपास से ही उपलब्ध होता होगा. नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कहीं कुछ नहीं मिला है.