समस्तीपुर : सदर अस्पताल में शनिवार शाम ऑपरेशन के बदले महिला को रेफर किये जाने से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. हालांकि, बाद में ऑन ड्यूटी डॉक्टर के समझाने पर परिजन मरीज को ले जाने के लिए राजी हुए. घटना के संबंध में बताया गया है कि मुफस्सिल थाने के रहीमपुर रूदौली गांव की सरिता देवी को शनिवार शाम परिजनों ने प्रसव पीड़ा के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया. ऑन ड्यूटी महिला डॉक्टर पुष्पा रानी ने कहा कि महिला गंभीर है,
तुरंत सिजिरियन ऑपरेशन करना पड़ेगा. सहकर्मी महिला को ऑपरेशन करने के लिए ओटी में ले गये. अब महिला को बेहोश करने के लिए ऑन कॉल मुर्छर डॉ वर्मा को फोन किया गया. लोगों ने बताया कि उन्होंने फोन नहीं उठाया उल्टे मोबाइल को बंद कर लिया. काफी देर के प्रयास के बाद भी ऑपरेशन को तैयार डॉक्टर की उनसे बात नहीं हो सकी. फलस्वरूप महिला को पटना रेफर कर दिया गया. महिला को रेफर किये जाने की सूचना पर उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.
लोग उपाधीक्षक के आवास के सामने पहुंच कर हल्ला करने लगे. बाद में लोगों को समझा कर शांत कराया गया. सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त मुर्छक डॉ रजनी कांत की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दिया. इससे ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. विकट परिस्थिति में डॉ वर्मा को बुलाया जाता है. आज वह भी नहीं आये.