अस्पताल की कुव्यवस्था पर सीएस को फटकार

समस्तीपुर : सदर अस्पताल की गिरती व्यवस्था एवं आम मरीजों को हो रही परेशानी से संबंधित अखबारों में प्रकाशित हो रही खबरों को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने संज्ञान में लिया है. इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार एवं उपाधीक्षक डॉ एएन साही को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 4:56 AM

समस्तीपुर : सदर अस्पताल की गिरती व्यवस्था एवं आम मरीजों को हो रही परेशानी से संबंधित अखबारों में प्रकाशित हो रही खबरों को जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने संज्ञान में लिया है. इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार एवं उपाधीक्षक डॉ एएन साही को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी है. सदर अस्पताल को सुचारु रूप से संचालित करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के उक्त अधिकारियों को पत्र भी भेजा गया है.

इसमें कहा गया है कि अधोहस्ताक्षरी को सदर अस्पताल की अव्यवस्था एवं प्रशासनहीनता से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. साथ ही अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था एवं दूरदराज की आमजनता को समुचित इलाज नहीं हो पाने को लेकर भी दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबरें प्रकाशित हो रही है. इससे प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है. जिलाधिकारी ने उक्त पदाधिकारियों को सदर अस्पताल को व्यवस्थित रूप से संचालित करने का आदेश दिया है.

अस्पताल की गिर रही व्यवस्था से संबंधित खबरों पर डीएम ने लिया संज्ञान

Next Article

Exit mobile version