पांच प्रखंड डेंजर जोन में शामिल
पोलियो अभियान को लेकर छह जोन में बंटा जिला... सिविल सर्जन ने रविवार को किया अभियान का शुभारंभ समस्तीपुर : पोलियो की दृष्टि से जिले के पांच प्रखंड विभूतिपुर, हसनपुर, सिंघिया, बिथान एवं वारिसनगर को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है. इन प्रखंडों की निगेहवानी के लिए पदाधिकारियों की तैनाती भी कर दी गयी है. […]
पोलियो अभियान को लेकर छह जोन में बंटा जिला
सिविल सर्जन ने रविवार को किया अभियान का शुभारंभ
समस्तीपुर : पोलियो की दृष्टि से जिले के पांच प्रखंड विभूतिपुर, हसनपुर, सिंघिया, बिथान एवं वारिसनगर को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है. इन प्रखंडों की निगेहवानी के लिए पदाधिकारियों की तैनाती भी कर दी गयी है. जिन्हें अभियान का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण का जिम्मेवारी सौंपा गया है, ये अधिकारी अभियान पर पूरी नजर रखते हुए प्रत्येक दिन प्रखंड स्तर पर जांच कर उसकी रिपोर्ट से जिले को अवगत करायेंगे. अभियान के दौरान किसी भी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. कोताही बरतने वाले अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
29 सितंबर तक चलने वाले इस पोलियो अभियान के लिए जिले को छह जोन में बांटा गया है. जोन के पर्यवेक्षण पदाधिकारी के रूप में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला सामुदायिक उत्प्रेरक को शामिल किया गया है.
अभियान में 2060 घर-घर टीम, 160 ट्रांजिट टीम, 775 सुपरवाइजर, एवं यूनिसेफ के ट्रांजिट टीम में 45 मोबिलाइजर एवं 10 बीएमसी को लगाया गया है.
इधर, रविवार की सुबह सिविल सर्जन डॉ. अवध कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में नवजात बच्चों को दो-दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. साथ ही एएनएम स्कूल के छात्राओं द्वारा अभियान की सफलता के लिए एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी. इस अवसर पर डीपीआरओ प्रमोद कुमार, डीआइओ सतीश कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ एएन साही, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ शिवनाथ शरण, डीपीसी आदित्य नाथ झा, एसएमसी यूनिसेफ राजीव कुमार, डब्ल्यूएचओ के राजेंद्र सिंह, एसएमओ सुधानंद झा, दिलीप कुमार सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
