अंतरजातीय िववाह करने पर पंचायत ने सुनाया गांव छोड़ने का फरमान
Advertisement
जावेद व जिम्मी की तलाश
अंतरजातीय िववाह करने पर पंचायत ने सुनाया गांव छोड़ने का फरमान समस्तीपुर : राजबल्लभ यादव को दलित लड़की से प्रेम विवाह करना महंगा पड़ा. विद्यापतिधाम मंदिर में शादी कर जब वह गांव पहुंचा, तो घर और समाज के लोग उसके विरोधी हो गये. पहले तो लोगों ने नवदंपती की पिटाई कर दी. नवविवाहिता को गांव […]
समस्तीपुर : राजबल्लभ यादव को दलित लड़की से प्रेम विवाह करना महंगा पड़ा. विद्यापतिधाम मंदिर में शादी कर जब वह गांव पहुंचा, तो घर और समाज के लोग उसके विरोधी हो गये. पहले तो लोगों ने नवदंपती की पिटाई कर दी. नवविवाहिता को गांव से भगाने का आदेश दिया. जब राजबल्लभ ने ऐसा करने से इनकार किया, तो पंचायत कर नवदंपती को गांव निकाला का फरमान सुनाया़ मामला जिले के मोहिउद्दीननगर थाने के कुरसाहा गांव का है. नवदंपती सोमवार को समस्तीपुर में डीआइजी सुकन पासवान से मिलकर आपबीती सुनायी.
डीआइजी ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया है.
घटना के संबंध में नवदंपती राजबल्लव यादव व विभा देवी ने बताया कि दोनों ने गत 27 अगस्त को विद्यापतिधाम मंदिर में प्रेम विवाह किया. शादी के बाद राजबल्लव विभा को अपने साथ अपने घर कुरसाहा ले गया. विभा मोहिउद्दीननगर बाजार की रहने वाली है. विभा ने आरोप लगाया है कि कुरसाहा पहुंचे ही राजबल्ल के गांव के लोगों ने पहले विभा गांव से बाहर करने को कहा. जब राजबल्लब ने विभा को गांव से बाहर करने से इनकार किया, तो गांव वालों ने पहले दोनों की पिटाई कर दी. बाद में राजबल्लब को बांध दिया.
यह किसी प्रकार जान बचा कर स्थानीय थाना पहुंची, तो पुलिस ने भी मदद नहीं की. बाद में राजबल्लब किसी तरह गांव से भाग कर आया तो दोनों पटना चले गए. 23 सितंबर को दोनों पुन: लौटे तो गांव के लोगों ने पंचायत कर दोनों को घर छोड़ने का फरमान जारी किया है. आवेदन में नवदंपती ने गांव के 15 लोगों को आरोपित किया है.
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाने के कुरसाहा गांव का मामला
दंपती ने लगायी सुरक्षा की गुहार डीआइजी ने दिया कार्रवाई का निर्देश
डीआइजी के पास फरियाद लगाने पहुंचा दंपती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement