23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन वितरण में गड़बड़ी, जाम

ताजपुर : रहीमाबाद कृषि शाख सोसाइटी जनवितरण प्रणाली के विक्रेता द्वारा सितंबर माह का राशन नहीं देने एवं गलत तरीके से उपभोक्ता के राशन कार्ड पर चढ़ा देने के कारण विरोध में सैंकड़ों की संख्या में लाभुकों ने कोल्ड स्टोरेज चौक एनएच 28 को घंटों जाम कर दिया. जाम के कारण पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर मार्ग […]

ताजपुर : रहीमाबाद कृषि शाख सोसाइटी जनवितरण प्रणाली के विक्रेता द्वारा सितंबर माह का राशन नहीं देने एवं गलत तरीके से उपभोक्ता के राशन कार्ड पर चढ़ा देने के कारण विरोध में सैंकड़ों की संख्या में लाभुकों ने कोल्ड स्टोरेज चौक एनएच 28 को घंटों जाम कर दिया.

जाम के कारण पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ताजपुर पुलिस द्वारा समझाने का काफी प्रयास किया गया, परंतु आक्रोशित उपभोक्ता कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. लोगों का कहना था कि प्रबंधक द्वारा अगस्त माह के राशन देने के समय ही राशन कार्ड पर सितंबर माह का भी चढ़ा दिया गया. कहा गया कि 10 सितंबर तक सभी को अनाज दे दिया जायेगा.
10 सितंबर को अनाज देने से प्रबंध मुकर गये, जिसकी शिकायत एमओ समेत वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर किया गया था. एमओ द्वारा 16 सितंबर को राशन वितरण कराने का आश्वासन दिया गया था. परंतु उस दिन भी राशन वितरण नहीं हुआ. कहीं भी कार्रवाई नहीं होते देख उपभोक्ता को सड़क पर उतरना परा. अंत में बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा ने लोगों को जाम समाप्त कर ब्लॉक परिसर में बैठकर बात करने के लिए राजी कर जाम को समाप्त कराया.
जाम की सूचना पर जिला से पहुंचे एडीएसओ बैजनाथ महतो ने बीडीओ, जाम करने वाले लोग फैज अकरम, मुनचुन राय, मो नन्हे, गिलमान अहमद समेत आधे दर्जन लोगों के साथ बैठक कर समस्या की जानकारी ली. उन्होंने राशन के संबंध में उपभोक्ता से भी पूछताछ की. एडीएसओ ने आगामी 30 सितंबर को राशन का वितरण कराने का आश्वासन दिया. जाम कर रहे लोगों का कहना थ कि अगर 30 सितंबर तक राशन नहीं मिलता है, तो पुन: सड़क जाम करने के लिए बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें