बैंकिंग कारोबार में लगे पैक्सों को चिह्नित कर होगी प्राथमिकी
समस्तीपुर : प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को जिला सहकारिता कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने किया. इसमें ऐसे सभी पैक्सों को चिह्नित करने को कहा गया, जो कि अपने क्षेत्र या बाहरी सदस्यों से किसी तरह की लेन देन की प्रक्रिया में शामिल है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]
समस्तीपुर : प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को जिला सहकारिता कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने किया. इसमें ऐसे सभी पैक्सों को चिह्नित करने को कहा गया, जो कि अपने क्षेत्र या बाहरी सदस्यों से किसी तरह की लेन देन की प्रक्रिया में शामिल है.
इन पैक्सों को अविलंब चिह्नित कर इन पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश बैठक में दिया गया.
डीसीओ ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश के आलोक में पैक्स सिर्फ अपने अधिकार क्षेत्र व सदस्यों से ही लेन देन कर सकती है. सहकारिता विभाग को ऐसी कई सूचनाएं मिली हैं कि पैक्स अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर जमा वृद्धि का व्यवसाय कर रही है. अत: मानक संचालन प्रक्रिया की जांच कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करें. इन पर बिहार सहकारिता अधिनियम के आलोक में समितियों पर प्राथमिकी दर्ज करें.
इस अवसर पर सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे. इधर, जानकारी मिली है कि जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिले के चारों अनुमंडलों का सहायक निबंधक का प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही विगत कई माह से रिक्त पड़े यह पद पर अब सभी कार्य सुचारु रूप से होंगे.
सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को आदेश