92 पंचायत सचिवों पर दर्ज होगी एफआइआर
कार्रवाई. नियोजन से संबंधित मेधा सूची नहीं देने का मामला समस्तीपुर : उच्च न्यायालय के आदेश पर जिले के सभी नियोजन इकाइयों द्वारा किये गये शिक्षक नियोजन की जांच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है. हर जिले में निगरानी की टीम इसकी जांच को अंतिम रूप देने में जुटी है. जांच को लेकर जिले […]
कार्रवाई. नियोजन से संबंधित मेधा सूची नहीं देने का मामला
समस्तीपुर : उच्च न्यायालय के आदेश पर जिले के सभी नियोजन इकाइयों द्वारा किये गये शिक्षक नियोजन की जांच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है. हर जिले में निगरानी की टीम इसकी जांच को अंतिम रूप देने में जुटी है. जांच को लेकर जिले के सभी 385 नियोजन इकाइयों से फाइल फोल्डर एवं मेधा सूची की मांग की गयी. फाइल फोल्डर जमा नहीं करने वाले सौ से अधिक नियोजन इकाइयों पर पहले ही प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. अब मेधा सूची जांच के लिए सभी नियोजन इकाइयों से मांग की गयी.
निगरानी विभाग का मानना है कि मेधा सूची में गड़बड़ी कर कई नियोजन इकाइयों ने अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को नियोजन से वंचित कर अपने चहेते एवं कम अंक वाले को कर लिया. मेधा सूची से कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने आयेंगी. अब तक 385 में से 293 नियोजन इकाइयों ने मेधा सूची उपलब्ध करा दिया है, जबकि 92 पंचायत नियोजन इकाइयों ने उपलब्ध कराना मुनासिब नहीं समझा.
इसके कारण इन सभी पंचायत नियोजन इकाइयों के सचिवों यथा पंचायत सेवकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इसमें मोहनपुर के सभी पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज होगी, जबकि ताजपुर में 16 में से 15 पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी का आदेश दिया गया है. इसी तरह अन्य प्रखंडों की भी है.
इन पंचायतों के पंचायत सचिवों पर दर्ज होगी एफआइआर : वारिसनगर में बसंपुर रमणी, लखनपट्टी, मथुरापुर एवं रामपुर विशनपुर पंचायत के पंचायत सचिव पर एफआइआर होगी, जबकि समस्तीपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला, मोरदीवा,जितवारपुर निजामत एवं चकनूर पंचायत के पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
मोहनपुर में राजपुर जौनापुर, विसनपुर बेड़ी, जलालपुर, दशहरा, डुमरी उत्तरी, डुमरी दक्षिणी, बघड़ा, धरनपीट्टी पूर्वी, पश्चिमी, मोहपुर एवं रासपुर पतसिया के पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. इसी तरह ताजपुर के गौसपुर सरसौना,मानपुरा, कोठिया, मुरादपुर बंगरा, रहिमाबाद, रजवा, हरिशंकरपुर बघौनी, भेरोखड़ा, बाघी, आधारपुर, फतेहपुर बाला, माधोपुरी दिघरुआ,ताजपुर, रामापुर महेशपुर एवं कस्बे आहर पंचायत सचिवों पर मुकदमा होगा. पटोरी में रुपौली, हेतनपुर, धमौन दक्षिण, शिउरा, धमौन उत्तरी, इनायतपुर एवं इमनसराय पंचायत सचिवों पर एफआइआर का आदेश दिया गया है,
जबकि शिवाजीनगर में रहियार उत्तर, रहियार दक्षिण, शंकरपुर शामिल है. मोहिउद्दीननगर में भदैया, सिवैसिंगपुर, दुबहा पंचायत शामिल है. कल्याणपुर प्रखंड में नामापुर, सोरमार, जितवरिया, हजपुरवा,कलौंजर, भागीरथपुर, बेलसंडी, ध्रुवगामा, रतवारा, खरसंड पूर्वी, खरसंड पश्चिमी, रामभद्रपुर, अजना, बरहेत्ता शामिल हैं. खानपुर में विशनपुर आभी एवं शोभन, रोसड़ा में भरवाड़ी, भिड़हा दक्षिण, उत्तर, मोतीपुर, सिंघिया में विष्णुपुर डीहा, कुंडल-1 शामिल हैं. हसनपुर प्रखंड में परिदह,
परोरिया, दुधपुरा एवं औरा पंचायत शामिल है. विभूतिपुर में भरपुरा पटपारा, महथी दक्षिण, केराई, विभूतिपुर पूरब, नरहन, गंगौली मंदा, साखमोहन, देसरी कर्रख, पतैलिया, महिषी, विभूतिपर उत्तर, खास टभका उत्तर, चोरा टभका एवं सुरौली शामिल हैं. उजियारपुर प्रखंड में चैता दक्षिणी, मुरियारो, रामचंद्रपुर अंधैल, अंगारघाट के पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश सभी प्रखंडों
के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है.
पहले भी कई पंचायत सचिवों पर फाइल फोल्डर नहीं जमा करने पर हो चुकी है प्राथमिकी
मोहनपुर व ताजपुर के सभी पंचायत सचिवों पर हो रही प्राथमिकी