सितंबर माह में सामान्य से 50 फीसदी अधिक बारिश

अक्तूबर के पहले ही दिन 1.6 एमएम बारिश समस्तीपुर : मॉनसून की झमाझम बारिश एक बार फिर जिले में मेहरबान हुई. सितंबर माह में सामान्य से 50 फीसदी अधिक बारिश हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़े को देखे तो सितंबर माह में 232.3 एम एम सामान्य बारिश होती है, जबकि इस बार सभी प्रखंडों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 4:27 AM

अक्तूबर के पहले ही दिन 1.6 एमएम बारिश

समस्तीपुर : मॉनसून की झमाझम बारिश एक बार फिर जिले में मेहरबान हुई. सितंबर माह में सामान्य से 50 फीसदी अधिक बारिश हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़े को देखे तो सितंबर माह में 232.3 एम एम सामान्य बारिश होती है, जबकि इस बार सभी प्रखंडों में 30 सितंबर तक 346.9 एमएम औसत बारिश का आंकड़ा दर्ज हुआ है. यह सामान्य बारिश से काफी अधिक है. मॉनसून के चार माह में इस बार अब तक कुल 860.3 एमएम औसत बारिश हो चुकी है. जून व अगस्त को छोड़कर हरेक माह माॅनसून की बारिश अपने सामान्य आंकड़ा को पार की है. सबसे कम बारिश अगस्त माह में हुई है, जो कि 65.3एमएम है. अक्तूबर के पहले ही दिन 1.6 एमएम बारिश ने माॅनसून को सुहाना बना दिया है.
माह सामान्य बारिश औसत बारिश
जनवरी 16 14.3 0.2
फरवरी 13.2 0
मार्च 8.7 0
अप्रैल 12.9 3.6
मई 41.3 108.2
जून 153.8 83.5
जुलाई 236.7 363.8
अगस्त 291.8 65.3
सितंबर 232.3 346.9

Next Article

Exit mobile version