मारपीट की घटना में युवक समेत दो महिलाएं भी जख्मी
महिला को गंभीर स्थिति में किया गया पटना रेफरप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]
महिला को गंभीर स्थिति में किया गया पटना रेफर
शिक्षा व कला एक-दूसरे के पूरक
पूसा : जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली गुणवतायुक्त पठन-पाठन को लेकर प्रचलित है. कला के क्षेत्र में भी यहां छात्र देश व विदेश स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं. यह बातें विश्व स्तर के ख्यातिप्राप्त तबला वादक पूरण महाराज ने कहीं. वे विद्यालय के मनोरंजन सभागार में बच्चों को तबला का प्रशिक्षण दे रहे थे. उन्होंने कहा, शिक्षा एवं कला एक-दूसरे के पूरक होते हैं. शिक्षा के बिना कला और कला के बिना शिक्षा वाकई में अधूरी है. इन दोनों का मिश्रण महज एक संयोग ही है.
उन्होंने सत्रवार छात्र-छात्राओं को तबला वादन के लिए दर्जनों बच्चे का चयन किया. इसमें वादन मेधा के आधार पर आठ छात्र-छात्राओं को चयनित कर प्रशिक्षण को बढ़ाया जा रहा है. इस आलोक में प्रभारी प्राचार्या निशा कुमारी ने कला के क्षेत्र में खास रुचि रखते हुए संगीत तथा वादन में प्रशिक्षण आयोजित कर बच्चों को लाभान्वित करने की कोशिश की है. जवाहर नवोदय विद्यालय की संगीत शिक्षिका पूजा मिश्रा ने बताया कि चयनित बच्चों को तबला वादन के क्षेत्र में तीन ताल कायदा आरंभिक बोल के अलावे धागा सहित अन्य वादन से संबंधी तकनीकी ज्ञान बच्चों को दिया गया. सर्वप्रथम वाद्ययंत्र पर बच्चों को अंगुली बिठाने का ही मार्ग प्रशस्थ किया जाना मुनासिब होता है. पांच दिनी सत्र में रुपाली, विकास कुमार, पुरुषोत्तम राज, अनिकेत कुमार, कुणाल कपिल, दीपेश कुमार, इशान इशु, अभिषेक को चयन कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.