मुहर्रम के रोज भी कुछ ऐसी ही व्यवस्था दिखेगी सड़कों पर
समस्तीपुर : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर नगर परिषद भी पूरी तैयारी कर रखा है. इस बार 24 घंटे राउंड द क्लॉक पूजा पंडालों की सफाई करायी जायेगी. इसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने सफाईकर्मियों के साथ बैठक कर व्यवस्था की रूपरेखा भी तैयार कर लिया है. शहर के कुल […]
समस्तीपुर : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर नगर परिषद भी पूरी तैयारी कर रखा है. इस बार 24 घंटे राउंड द क्लॉक पूजा पंडालों की सफाई करायी जायेगी. इसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने सफाईकर्मियों के साथ बैठक कर व्यवस्था की रूपरेखा भी तैयार कर लिया है. शहर के कुल 15 निबंधित पूजा पंडालों में एक-एक सफाई कश एवं ठेला मजदूर को तैनात भी कर दिया गया है.
जिनके जिम्मे पंडालों की सफाई व्यवस्था रहेगी और वे 24 घंटे राउंड द क्लॉक दो सौ गज की दूरी में सफाई सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा प्रतिमा विसर्जन को लेकर घाटों की सफाई व बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गयी है. वहीं पंडालों एवं घाट के आसपास चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग भी कराया जायेगा. मेला की भीड़ को देखते हुए शहर में लाइटिंग की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है. दुर्गा पूजा के उपरांत मुहर्रम को लेकर नगर परिषद ने प्लानिंग किया है. ताजिया मिलान के रूट को देखते हुए नीम चौक एवं गोला रोड की सफाई के लिए भी सफाईकर्मी को तैनात कर दिया गया है.