दुकानों पर उमड़ रही भीड़
खुशखबरी प्रभात खबर के शाॅपिंग फेस्टिवल का उठायें लाभ दो सौ से अिधक की खरीदारी पर उपहार पाने का मिलेगा मौका समस्तीपुर : दुर्गा पूजा के अवसर पर लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की जाती है. लोगों को उत्साह व उमंग देखते ही बनता है. घर की महिलाएं, बच्चे, बूढ़े आदि इस खरीदारी के लिये अपनी […]
खुशखबरी प्रभात खबर के शाॅपिंग फेस्टिवल का उठायें लाभ
दो सौ से अिधक की खरीदारी पर उपहार पाने का मिलेगा मौका
समस्तीपुर : दुर्गा पूजा के अवसर पर लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की जाती है. लोगों को उत्साह व उमंग देखते ही बनता है. घर की महिलाएं, बच्चे, बूढ़े आदि इस खरीदारी के लिये अपनी योजना बनाते हैं. दुर्गा पूजा की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, लोगों की भीड़ दुकानों पर खरीदारी के लिये उमड़ने लगी है. ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी प्रभात खबर ने ग्राहकों के लिये शॉपिंग फेस्टिवल का ऑफर लाया है. यदि आप दो सौ से अधिक की खरीदारी करते हैं तो आपको उपहार पाने का मौका भी मिलेगा. यह उपहार चुनिंदा दुकानों से खरीदारी पर ही मिलेगा.
यह उपहार प्रभात खबर की ओर से दिये जायेंगे. चुनिंदा प्रतिष्ठानों में स्टेशन रोड स्थित आलीशान क्रॉकरी, कैलाश कॉम्पलैक्स स्थित लेडी गार्डेन, गुदरी बाजार स्थित माधुरी आभूषण, रोसड़ा के महावीर चौक स्थित सैमसंग प्लाजा, भारती ब्रॉडबैंड, गुदरी रोड दलसिंहसराय के मिथिला अलंकार ज्वेलर्स, शकुंतला टीवीएस एजेंसी एवं हसनपुर बाजार के जगदीश ट्रेडिंग कंपनी शामिल हैं. इन दुकानों से यदि आप दो सौ रुपये से अधिक की खरीदारी करते हैं, तो प्रभात खबर के उपहार योजना में आप शामिल हो सकते हैं. इसके लिए आपको दिये गये नंबर पर एसएमएस करना होगा.
रोसड़ा महावीर चौक स्थित सैमसंग प्लाजा में खरीदारी करते लोग.