-गोताखोरों की मदद से निकाला गया युवक का शव-
समस्तीपुरः शहर के बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक के मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गया. नगर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को बहोशी की हालत में निकाला गया. लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत अस्पताल लाने से पूर्व ही हो चुकी थी. युवक की पहचान काशीपुर के रामचंद्र राम के 19 वर्षीय पुत्र अजरुन राम के रुप में की गयी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरस्वती पूजा के बाद युवक अपने सहयोगियों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में कलश विसजर्न करने गया था. इसी दौरान युवक अधिक पानी में चला गया. जिसके कारण वह गहरे पानी में डूब गया. इधर, सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ को लकर प्रशासन हरकत में आयी. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ सुधीर कुमार स्वयं अस्पताल पहुंच कर लोगों को सांत्वना दी. साथ ही मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री राहत व पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक दिया. बाद में पुलिस की सुरक्षा में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.